Advertisement
रांची-लोहरदगा-टोरी लाइन में दुर्गा पूजा से पहले चल सकती है ट्रेन, रेल सुरक्षा आयुक्त ने किया रेलवे लाइन का निरीक्षण
रांची : दक्षिण-पूर्व सर्किल इंचार्ज और रेल सुरक्षा आयुक्त के मनोहरन व उनकी टीम ने शनिवार को रांची-लोहरदगा-टोरी रेल लाइन की निरीक्षण किया. रेल सुरक्षा आयुक्त पूरी टीम के साथ सुबह सात बजे रांची स्टेशन से टोरी वाया लोहरदगा के लिए रवाना हुए और निरीक्षण कर शाम छह बजे रांची लौटे. टीम ने लोहरदगा-टोरी सेक्शन […]
रांची : दक्षिण-पूर्व सर्किल इंचार्ज और रेल सुरक्षा आयुक्त के मनोहरन व उनकी टीम ने शनिवार को रांची-लोहरदगा-टोरी रेल लाइन की निरीक्षण किया. रेल सुरक्षा आयुक्त पूरी टीम के साथ सुबह सात बजे रांची स्टेशन से टोरी वाया लोहरदगा के लिए रवाना हुए और निरीक्षण कर शाम छह बजे रांची लौटे.
टीम ने लोहरदगा-टोरी सेक्शन में स्पीड ट्रायल किया. सुरक्षा आयुक्त के साथ निरीक्षण कर लौटने के बाद रांची एडीआरएम विजय कुमार और भुवनेश्वर के मुख्य योजना निदेशक रामाशीष चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि सुरक्षा आयुक्त ने बारीकी से निरीक्षण किया और वे संतुष्ट दिखे. कई बिंदुओं पर उनके सुझाव भी हमें मिले हैं. उन सुझावों पर काम पूरा करना है. उन्होंने कहा कि बुधवार को इस रूट पर मेमू ट्रेन का परीक्षण भी किया गया था. संभावना है कि दुर्गापूजा से पूर्व मेमू ट्रेन इस रूट पर चलने लगेगी.
रांची डिवीजन पूरी तरह इलेक्ट्रीफाई
एडीआरएम ने बताया कि सुरक्षा आयुक्त अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को देंगे. उनकी रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद रांची-लोहरदगा-टोरी रेल लाइन पर सबसे पहले मेमू ट्रेन चलायी जायेगी. उसके बाद किसी और पैसेंजर ट्रेन को चलाने पर विचार किया जायेगा. मेमू का नया रैक रांची आ गया है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में 15 जगहों पर ट्रेन रुकी और वहां उतर कर पुल-पुलियों और ट्रैक का निरीक्षण किया गया. लोहरदगा-टोरी सेक्शन के बीच विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है.
इसके साथ ही रांची डिवीजन पूर्णत: इलेक्ट्रीफाई हो गया. लोहरदगा-टोरी सेक्शन में विद्युतीकरण का टेंडर जुलाई 2017 में हुआ था और दिसंबर 2018 में काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित था. लक्ष्य से तीन माह पहले इसे पूरा कर किया गया है. यह प्रोजेक्ट 103 करोड़ का था. निरीक्षण में एडीआरएम विजय कुमार, सीनियर डीइएम अमित कंचन, सीनियर डीओएम नीरज कुमार व रेल सुरक्षा आयुक्त शामिल थे.
दो घंटे का समय बचेगा
रांची से टोरी तक जानेवाली पैसेंजर ट्रेन को गढ़वा तक चलाने से गढ़वा, पलामू, बरवाडीह, लातेहार के लोग लाभान्वित होंगे. इस रूट से राजधानी एक्सप्रेस को चलाया गया, तो दिल्ली जाने में दो घंटे का समय बचेगा.
निरीक्षण के कारण ट्रेनें रद्द रहीं
अधिकारियों के निरीक्षण के कारण रांची-टोरी पैसेंजर व टोरी-रांची पैसेंजर ट्रेन रद्द रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement