14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : लालू को अचानक आया चक्कर, गिरते-गिरते बचे, मिले तेजस्वी यादव

रांची : पेइंग वार्ड के कमरा नंबर-11 में भर्ती चारा घोटाला के आरोपी लालू प्रसाद को शनिवार को चक्कर आने की शिकायत पर इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम को बुलाना पड़ा. शाम 6:35 बजे लालू प्रसाद सोकर बेड से उठे, ताे उन्हें चक्कर आ गया. वह गिरते-गिरते बचे, लेकिन कमरे में मौजूद लोगों ने […]

रांची : पेइंग वार्ड के कमरा नंबर-11 में भर्ती चारा घोटाला के आरोपी लालू प्रसाद को शनिवार को चक्कर आने की शिकायत पर इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम को बुलाना पड़ा. शाम 6:35 बजे लालू प्रसाद सोकर बेड से उठे, ताे उन्हें चक्कर आ गया. वह गिरते-गिरते बचे, लेकिन कमरे में मौजूद लोगों ने उन्हें संभाल लिया. लालू प्रसाद को इधर लगातार चक्कर आने की शिकायत आ रही है़ सूचना मिलने पर पहुंचे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने तुरंत उनका बीपी व इसीजी कराने का निर्देश दिया. नर्स ने उनका ब्लड प्रेशर मापा, जिसमें बीपी 90/60 पाया गया.
इधर, लालू प्रसाद को चक्कर आने की सूचना एसोसिएट प्रोफेसर डॉ डीके झा व कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रकाश कुमार को भी दी गयी. इसी दाैरान डॉ डीके झा अपने जूनियर डॉक्टरों के साथ तत्काल पेइंग वार्ड पहुंचे. डॉ झा ने स्वयं लालू प्रसाद का बीपी मापा लेकिन उस समय बीपी 130/70 पाया गया. दोबारा इसीजी कराने पर हार्ट रेट कम पाया गया. बीपी सामान्य होने पर डॉक्टरों ने राहत की सांस ली.
लालू प्रसाद से मिले तेजस्वी यादव
रांची : चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद से शनिवार को रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने मुलाकात की. उन्होंने लालू से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पिता की स्थिति ठीक नहीं है. बिहार पर उन्हाेंने कहा कि राज्य के उपमुख्यमंत्री अपराधियों के सामने नतमस्तक हो गये हैं. एेसे में राज्य की कानून व्यवस्था का हाल समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. इस बार पूरी एकजुटता के साथ महागठबंधन 2019 के चुनावी मैदान में उतरेगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री मो अली अशरफ फातमी व झारखंड की प्रदेश राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी भी राजद सुप्रीमो से मिलने पहुंची थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें