मनेर : मनेर थाना क्षेत्र के महिनावां में एक व्यक्ति को कॉल कर एटीएम कार्ड का पिन नंबर पूछ खाते से 20 हजार रुपये उड़ा लेने का मामला सामने आया है. इस बात की सूचना पीड़ित ने मनेर पुलिस को दी है.
जानकारी के अनुसार महिनावां निवासी सुदामा ठाकुर के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया. अपने को बैंक का पदाधिकारी बताते हुए ठग ने कहा कि एटीएम कार्ड पिन नंबर नये तरीके से बैंक उपलब्ध करा रही है. जल्द- से- जल्द एटीएम का पिन नंबर बदल कर नया नंबर दिया जायेगा. जैसे ही उन्होंने एटीएम का पिन नंबर बताया, वैसे ही उसके खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिये जाने का मैसेज उसके मोबाइल पर आया. इस बात की सूचना पीड़ित ने मनेर पुलिस को दी.