नयी दिल्ली : अपने स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के लिए दुनियाभर में मशहूर दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग की लड़ाई ऐपल के साथ कुछ ऐसे चलती है, जैसे क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की.
दोनों कंपनियां एक-दूसरे को पटखनी देने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहतीं. लंबे समय तक इन दोनों के बीच अपने प्रोडक्ट्स को लेकर पेटेंट विवाद भी चला.
बहरहाल, इन दिनों सैमसंग ने एक नये मार्केटिंग कैंपेन की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत कंपनी ने नीदरलैंड में 50 सैमसंग गैलेक्सी एस9 के डिवाइस मुफ्त में बांट दिये. अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा क्या था उस गांव में, जो सैमसंग ने अपने प्रीमियम हैंडसेट्स वहां मुफ्त में बांट दिये.
आपकीजानकारीके लिए बता दें कि इस गांव की खासियत इसके नाम में है. दरअसल, इस गांव का नाम Appel है, जिसका मतलब डच भाषा में Apple होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग ने इस गांव में कुल 312 लोगों के बीच 50 नये स्मार्टफोन बांटे.
नीदरलैंड के सैमसंग मोबाइल मैनेजर ने एक रिपोर्ट में कहा, हम इस अभियान के जरिये अपना मैसेज एक खास रूप में लोगों के बीच पहुंचाना चाहते थे. हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना और सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के बारे में बताना है. हमऐसा अभियान पहले भी चला चुके हैं और एेपल को टक्कर देने के लिए हम आनेवालेदिनों में भी ऐसा करते रहेंगे.