17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामानों को कस्टम ड्यूटी से राहत

नयी दिल्ली : सरकार ने मोबाइल हैंडसेट के बनाने में इस्तेमाल होने वाले पुर्जों के विनिर्माण को प्रोत्साहन देने हेतु इस काम में इस्तेमाल की जाने वाली 35 तरह की पूंजीगत वस्तुओं (मशीनों) को सीमा-शुल्क से छूट दी है. यह जानकारी एक आधिकारिक अधिसूचना में दी गयी है. इसे भी पढ़ें : डाटाविंड ने लांच […]

नयी दिल्ली : सरकार ने मोबाइल हैंडसेट के बनाने में इस्तेमाल होने वाले पुर्जों के विनिर्माण को प्रोत्साहन देने हेतु इस काम में इस्तेमाल की जाने वाली 35 तरह की पूंजीगत वस्तुओं (मशीनों) को सीमा-शुल्क से छूट दी है. यह जानकारी एक आधिकारिक अधिसूचना में दी गयी है.

इसे भी पढ़ें : डाटाविंड ने लांच किया 4,999 रुपये का टैबलेट, एक साल का इंटरनेट मुफ्त

देश में मोबाइल हैंडसेट के विनिर्माण को बढ़ावा देने लिए किये गये इस फैसले के अनुसार, वित्त मंत्रालय ने प्रिंटेड सर्किट बोर्ड यानी मदरबोर्ड कोटिंग मशीन, पीसीबी एसेंबली लोडर, अनलोडर जैसी वस्तुओं को छूट दी है. ये 35 पूंजीगत वस्तुएं मोबाइल फोन के घटकों जैसे लिथियम-आयन बैटरी, स्पीकर और मोबाइल फोन के रिसीवर, डेटा केबल्स, ऑप्टिकल फाइबर इत्यादि बनाने में सहायक होती हैं.

उद्योग निकाय इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्टॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) ने इस कदम की प्रशंसा की है. आईसीईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महिंदू ने कहा कि इन 35 सामानों पर सामान्य सीमा शुल्क 7.5 फीसदी से 10 फीसदी के बीच लगता था. अब इसे शुल्क से छूट दिया गया है. आयात पर आईजीएसटी लागू होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें