11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह अक्तूबर को उठाया जायेगा विक्रमशिला सेतु

भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के पाये में आयी दरार ठीक करने का काम शुक्रवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गया. यह काम पूरा होने में दो सप्ताह का समय लगेगा. हालांकि दावा किया जा रहा है कि 12-13 दिन में दुरुस्तीकरण का काम इतना जरूर करा दिया जायेगा, जिससे कि दोपहिया और चारपहिया वाहनों […]

भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के पाये में आयी दरार ठीक करने का काम शुक्रवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गया. यह काम पूरा होने में दो सप्ताह का समय लगेगा. हालांकि दावा किया जा रहा है कि 12-13 दिन में दुरुस्तीकरण का काम इतना जरूर करा दिया जायेगा, जिससे कि दोपहिया और चारपहिया वाहनों को आसानी से गुजर सके.
मगर, यह तभी संभव होगा, जब पुलिस प्रशासन और कार्य एजेंसी के बीच तालमेल बना रहे. पुल निर्माण निगम विशेष कार्य प्रमंडल, खगड़िया की देखरेख में मुंबई की कार्य एजेंसी रोहरा रीबिल्ड एसोसिएट काम करा रही है. स्पेंडेड स्पेन में दरार को केमिकल से कार्बन प्लेट काे चस्पा करने एवं इसके ऊपरी हिस्से की सड़क के दोनों ओर का एक्सपेंशन ज्वाइंट तोड़ने से काम की शुरुआत की गयी.
काम शुरू करने के ठीक घंटे भर पहले कार्य एजेंसी विभिन्न प्रांतों के 30 से ज्यादा कुशल मजदूर व मशीनरी समान के साथ सेतु पर पहुंचे और समान को अरेंज कर नारियल फोड़ पूजा-पाठ किया. पुलिसिया चाक-चौबंद के बीच सेतु की मरम्मत का काम शुरू कराया. इधर, पुलिस ने पुल को को सील कर दिया है. वर्क स्पॉट के दोनों ओर 100-100 मीटर दूर तक ऑटो, ई-रिक्शा, प्राइवेट कार, बाइक को जाने की अनुमति मिली.
बड़े वाहनों के लिए जीरोमाइल, भागलपुर की ओर टॉल टैक्स के सामने बैरियर लगाया गया है. वहीं दूसरा बैरियर जीरोमाइल, नवगछिया में राघोपुर रोड के लिए जह्नावी चौक व खरीक तरफ एनएच 31 पर लगा है. वर्क स्पॉट को पार करने की छूट केवल साइकिल व राहगीरों को है. मालूम हो कि सेतु के पाया संख्या दो और तीन के बीच आर्टिकुलेशन (जोड़बंदी) में स्पेंडेड स्पेन में दरार आयी है. आइआइटी, दिल्ली की जांच रिपोर्ट आने के बाद से यह कार्य कराया जा रहा है. इससे पहले दरार की जानकारी थी मगर, जांच रिपोर्ट के आने के इंतजार में कार्य एजेंसी थी.
पुल उठने पर कुछ देर के लिए पैदल परिचालन भी रोका जायेगा
सेतु के पाया संख्या दो और तीन के आर्टिकुलेशन (जोड़बंदी) के स्पेंडेड स्पेन को नौ वें दिन यानी छह अक्तूबर को लगभग एक इंच तक उठाया जायेगा. इस दौरान कुछ देर के लिए साइकिल और राहगीरों को भी रोका जायेगा. यह पार्ट जब पूरी तरह से हाइड्रोलिक जैक के सहारे उठ जायेगा, तो पूर्ववत साइकिल और राहगीरों का चलना शुरू हो जायेगा.
स्पेंडेड स्लैब के निचले हिस्से में चारों सेंटर की बॉल-बियरिंग बदली जायेगी. यह काम 24 घंटे में पूरा करने का दावा है. इसके बाद स्पेन को पुन: आर्टिकुलेशन (जोड़बंदी) पर रख दिया जायेगा. फिर नया एक्सपेंशन ज्वाइंट फिटिंग कार्य कराया जायेगा. यह काम को तीन से चार दिन लगेगा मगर, कंक्रीटीकरण कार्य की मजबूती में इसे छह दिन लगेगा. इन छह दिनों में दोपहिया और चारपहिया वाहनें गुजर सकती हैं.
पटना से जांच के लिए अधिकारियों की टीम आयेगी
दो सप्ताह तक लगातार चलने वाले कार्यों की जांच के लिए पटना से अधिकारियों की टीम आती रहेगी. अधिकारियों की टीम न केवल कार्यों की जांच करेगी, बल्कि सुझाव व तरीके पर भी बात करेगी. इधर, कार्य के दौरान जरूरत पड़ी तो आइआइटी, दिल्ली के उन एक्सपर्ट से व्यू भी लिया जायेगा, जिनकी ओर से जांच रिपोर्ट जारी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें