Advertisement
अमर पांडेय से करीब 60 करोड़ रुपये टैक्स की वसूली की तैयारी में आयकर
मुजफ्फरपुर : आयकर विभाग शहर के व्यवसायी अमर पांडेय से 60 करोड़ की टैक्स वसूली करेगा. विभागीय जांच में टैक्स बचाने की बात सामने आने पर विभाग के बिहार व झारखंड के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कैलाश चंद्र घुमरिया ने करीब 60 करोड़ टैक्स निर्धारण की स्वीकृति दी है. सूत्र बताते हैं कि अबु दोजाना […]
मुजफ्फरपुर : आयकर विभाग शहर के व्यवसायी अमर पांडेय से 60 करोड़ की टैक्स वसूली करेगा. विभागीय जांच में टैक्स बचाने की बात सामने आने पर विभाग के बिहार व झारखंड के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कैलाश चंद्र घुमरिया ने करीब 60 करोड़ टैक्स निर्धारण की स्वीकृति दी है.
सूत्र बताते हैं कि अबु दोजाना की कंपनी ने मेरिडियन कंस्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड ने डाकबंगला के पास अमर पांडेय की जमीन पर ‘पटना वन मॉल’ का निर्माण कराया था. बाद में उसका 60 फीसदी हिस्सा अमर पांडेय ने ले लिया. इससे होनेवाली आय के मद में टैक्स का भुगतान नहीं किया गया. प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ने बताया कि आय के मद में करीब 50-60 करोड़ का टैक्स बनता है. जांच के आधार पर टैक्स व पेनाल्टी की निश्चित राशि तय की जा रही है.
अबु दोजाना पर 100 करोड़ टैक्स चाेरी का मामला
पटना के प्रमुख कारोबारी अबु दोजाना पर आयकर विभाग ने 100 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला पकड़ा है. हालांकि अबु दोजाना ने दस्तावेजों में तमाम तरह की बातें छुपायी हैं. इतने बड़े मॉल को बनाने के लिए पैसे कहां से जुटाये गये, उसका ठीक हिसाब नहीं मिल रहा है. इसके अलावा, स्टांप ड्यूटी में भी घालमेल की बात सामने आयी है.
प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ने टैक्स चोरी का खुलासा करते हुए कहा कि सर्वे के दौरान संपत्ति के ब्योरे के साथ आय-व्यय संबंधित सभी कागजात व बैंक पासबुक की जांच की गयी थी. इसमें इतनी बड़ी टैक्स चोरी की बात सामने आयी है. जांच के आधार पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है. पटना व मुजफ्फरपुर के अन्य बड़े व्यवसायियों के यहां भी सर्वे की तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement