11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई को लगातार तीसरी बार मिला रिमांड, चौथे आरोपित संतोष को न्यायिक हिरासत में भेजा

मुजफ्फरपुर : बाल संरक्षण इकाई की निलंबित सहायक निदेशक रोजी रानी समेत चार लोगों की रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद सीबीआई ने विशेष पाॅक्सो कोर्ट में पेश किया. न्यायालय में सीबीआई ने रोजी रानी, विजय तिवारी, गुड्डू कुमार को पांच दिनों के लिए रिमांड पर लेने का आवेदन दिया. न्यायालय से कहा कि […]

मुजफ्फरपुर : बाल संरक्षण इकाई की निलंबित सहायक निदेशक रोजी रानी समेत चार लोगों की रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद सीबीआई ने विशेष पाॅक्सो कोर्ट में पेश किया. न्यायालय में सीबीआई ने रोजी रानी, विजय तिवारी, गुड्डू कुमार को पांच दिनों के लिए रिमांड पर लेने का आवेदन दिया. न्यायालय से कहा कि इन लोगों से पूछताछ में काफी जानकारी मिली है.
पूछताछ में अहम सबूत मिलने की उम्मीद है, इसलिए इन लोगों से कुछ और पूछताछ करने की आवश्यकता है. इसके बाद न्यायालय ने सीबीआई के रिमांड आवेदन पर सुनवाई करते हुए चार दिनों के लिए रिमांड की स्वीकृति देते हुए न्यायालय में आरोपितों को पेश करने के लिए एक अक्टूबर की तारीख तय की. वहीं एक अन्य आरोपित संतोष कुमार को न्यायालय ने हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है.
बालिका गृहकांड में बाल संरक्षण इकाई की निलंबित सहायक निदेशक रोजी रानी व जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर के चालक रहे विजय तिवारी, गुड्डू और संतोष को 20 सितंबर 2018 को सीबीआई ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशी के बाद रिमांड पर लिया था.
रोजी रानी पर चल रही है विभागीय कार्रवाई
बाल संरक्षण की पूर्व सहायक निदेशक पर बालिका गृह की जांच में गलत रिपोर्ट देने और अनियमितता बरतने पर विभागीय कार्रवाई भी चल रही है. समाज कल्याण विभाग रोजी रानी पर 11 बार बालिका गृह की निरीक्षण कर ओके रिपोर्ट देने पर कार्रवाई कर रहा है. रोजी रानी वर्ष 2014 से वर्ष 2017 तक सहायक निदेशक पद पर थीं.
ब्रजेश समेत 10 की कोर्ट में हुई पेशी
मुजफ्फरपुर. बालिका गृह मामले में जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर सहित 10 आरोपितों को एक-एक कर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को विशेष पॉक्सो न्यायाधीश आरपी तिवारी के समक्ष पेश किया गया. जिनकी पेशी हुई, उनमें तत्कालीन बाल संरक्षण अधिकारी रवि रौशन, सीडब्लूसी सदस्य विकाश
कुमार, ब्रजेश ठाकुर, इंदू कुमारी, चंदा देवी, हेमा मशीह, किरण कुमारी, मीनू देवी, नेहा कुमारी व मंजू देवी शामिल हैं. न्यायाधीश ने अगली सुनवाई के लिए एक अक्तूबर की तिथि निर्धारित की है.
आठ अगस्त को पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में हंगामा हो गया था. कोर्ट से निकलते समय पुलिस की मौजूदगी में एक महिला ने मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के ऊपर स्याही फेंक दी थी. इस घटना के बाद उपजे आक्रोश की वजह से आरोपितों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये थे. इसके बाद पिछली कई तिथियों से आरोपितों की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करायी जा रही है.
मुजफ्फरपुर अंचल का लक्ष्य 380 करोड़
आयकर आयुक्त ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में मुजफ्फरपुर अंचल का राजस्व संग्रहण लक्ष्य 380 करोड़ रखा गया है. आयकर विभाग को 70 फीसदी टैक्स टीडीएस प्राप्त होता है. 30 फीसदी ही आय के मद में कर जमा किया जाता है. जो लोग टैक्स की चोरी कर रहे हैं, इनकी पहचान की जा रही है. जो लोग सही तरीके से टैक्स जमा कर रहे हैं, उन्हें चिंता की जरूरत नहीं.
ब्रजेश ठाकुर की संपत्ति की होगी जांच
मुजफ्फरपुर. बालिका गृहकांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर पर अब आयकर विभाग शिकंजा कसेगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बिहार व झारखंड के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कैलाश चंद्र घुमरिया ने ब्रजेश की संपत्ति की जांच का निर्देश दिया है. उन्होंने 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में यह जानकारी दी. वे शुक्रवार को एक कार्यक्रम के सिलसिले में शहर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि अन्य एनजीओ की जांच की जानी है.
इसकी तैयारी चल रही है.प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ने कहा कि टैक्स चोरी पर लगाम लगाने के लिए विभाग की ओर से सर्वे अभियान को तेज किया गया है. सभी जिलों में चिह्नित लोगों के यहां सर्वे की तैयारी हो रही है. टैक्स चोरी मामले में पिछले साल 161 केस दर्ज किये गये थे. अबतक 65 केस दर्ज हुए हैं. नये आयकर दाता बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में 19 लाख 25 हजार आयकर दाता हैं. इस वित्तीय वर्ष में पांच लाख 35 हजार आयकर दाता बनाने का लक्ष्य है, जिसमें अबतक चार लाख 10 हजार 700 करदाताओं को जोड़ा जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें