जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी कर भुइंयाडीह कल्याण नगर में स्क्रैप टाल के आड़ में चलाये जा रहे नकली विदेशी शराब की एक मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. घटनास्थल से भारी मात्रा में विदेशी शराब के दो ब्रांडों के लेबल, सील करने वाला ढक्कन, सैकड़ों खाली शराब की बोलत, भरी हुई हाफ साइज की दो कार्टून व दस बोतल कुल 34.5 लीटर विदेशी शराब जब्त की. \
साथ ही शराब कारोबारी नंदलाल दास व मिथिलेश को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि एक गाड़ी जब्त की गयी है. छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद इंस्पेक्टर रंजन तिवारी, दारोगा प्रकाश मिश्रा, प्रदीप कर्मकार, झमन कुजूर, अभिषेक आनंद, सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे. इस मामले में पिछले दिनों में मुख्यमंत्री जनसंवाद में मामला उठाया था. इसे सरकार ने तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया था.
पोटका में 30 लीटर अवैध महुआ जब्त, 600 किलो जावा महुआ नष्ट. दूसरी शुक्रवार को उत्पाद विभाग के टीम ने पोटका के टागराइन गांव में अौचक छापेमारी कर 30 लीटर अवैध महुआ जब्त किया, जबकि मौके पर 600 किलो जावा महुआ नष्ट करने की कार्रवाई की. इधर, उत्पाद विभाग ने राहुल गुप्ता, सुबोध कुमार को गिरफ्तार किया, जबकि फरार अभियुक्त के नाम पर मामला भी दर्ज किया है.