Advertisement
सीमा पर 1.7 करोड़ के गहने व डॉलर बरामद
कोलकाता : कृष्णनगर सेक्टर अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 113वीं बटालियन के जवानों ने बॉर्डर आउटपोस्ट बानपुर से 4.76 किलोग्राम सोने के गहने और 30 हजार यूएस डॉलर (21,76,500 रुपये) बरामद किया है. गहनों की कीमत करीब 1,49,33,104 रुपये बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार गत गुरुवार को बीएसएफ की 113 बटालियन को मुखबिरों […]
कोलकाता : कृष्णनगर सेक्टर अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 113वीं बटालियन के जवानों ने बॉर्डर आउटपोस्ट बानपुर से 4.76 किलोग्राम सोने के गहने और 30 हजार यूएस डॉलर (21,76,500 रुपये) बरामद किया है. गहनों की कीमत करीब 1,49,33,104 रुपये बतायी गयी है.
जानकारी के अनुसार गत गुरुवार को बीएसएफ की 113 बटालियन को मुखबिरों से बॉर्डर आउटपोस्ट इलाके में तस्करी होने की भनक मिली. सूचना के आधार भारत-बांग्लादेश सीमा के बेड़े (आइबीबीएफ) के पास विशेष अभियान शुरू किया गया. शाम करीब 7.15 बजे बांग्लादेश की तरफ से बाड़ के पास 8-10 लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी गयी.
ठीक उसी समय भारत की तरफ से दो लोग सीमा पर लगे बाड़ की ओर बढ़ते देखे गये. भारतीय सीमा की तरफ से आनेवाले दोनों लोगों ने दो बैग सीमा के पास फेंका. इधर बांग्लादेश की तरफ से आनेवाले लोग बाड़ के पास जाने की कोशिश करने लगे. इस क्रम में बीएसएफ के जवानों ने भारतीय सीमा की ओर आने वाले दो लोगों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे.
इधर, बांग्लादेश सीमा की ओर से आने वाले लोग भी फरार हो गये. इलाके में तलाशी अभियान चलाने पर बीएसएफ ने दोनों बैग बरामद कर लिये, जिसमें सोने के गहने और यूएस डॉलर रखे हुए थे. जब्त सामानों को बानपुर स्थित कस्टम विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया.
इस वर्ष 27 सितंबर तक चलाये विभिन्न अभियानों में बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर ने 18.599 किलोग्राम सोना जब्त किया है. जिसका मूल्य करीब 5,79,88,319 रुपये है. इसके अलावा अभियान के दौरान 1,06,33,190 रुपये मूल्य के विदेशी करेंसी बरामद कर पाने में कामयाबी मिली है. साथ ही 15 तस्करों को भी पकड़ा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement