14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत माता और देश के जवानों को मोदी सरकार ने धोखा दिया : AAP

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मोदी सरकार पर लड़ाकू विमान राफेल की खरीद के मामले में हजारों करोड़ रुपये की दलाली का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने भारत माता और सेना के जवानों को धोखा दिया है. सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जारी […]

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मोदी सरकार पर लड़ाकू विमान राफेल की खरीद के मामले में हजारों करोड़ रुपये की दलाली का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने भारत माता और सेना के जवानों को धोखा दिया है.

सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जारी अपने एक वीडियो संदेश में लड़ाकू विमान राफेल से सेना को वंचित रखने की पाकिस्तान की साजिश में विपक्ष के हिस्सेदार बनने के भाजपा के आरोप को गलत बताते हुए कहा है कि हर कोई चाहता है कि सेना को राफेल विमान मिले, लेकिन ऐसा विमान मिले, जिसकी खरीद में दलाली न खायी गयी हो.

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री को बताना होगा कि 36,000 करोड़ रुपये के घोटोले में किसे कितनी दलाली मिली. दलाली की छूट हिंदुस्तान के रक्षा सौदे में किसी को नहीं दी जा सकती है.’

इस मामले में विपक्षी दलों के पाकिस्तान के साथ मिले होने के भाजपा के आरोप को ‘आप’ सांसद ने गलत बताते हुए कहा कि सत्तापक्ष रक्षा खरीद घोटाले में हुए व्यापक भ्रष्टाचार के वास्तविक मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए यह दलील दे रहा है.

उन्होंने कहा, ‘भाजपाई कह रहे हैं कि पाकिस्तान नहीं चाहता कि भारत में राफेल लड़ाकू विमान आये और विपक्ष भी पाकिस्तान की इस इच्छा के साथ है.’

सिंह ने कहा, ‘हम सब चाहते हैं कि भारत में 36 नहीं, बल्कि 126 राफेल विमान आयें. लेकिन, मोदी और उनके मित्र अंबानी भारत माता की रक्षा के नाम पर दलाली न खायें.’

उन्होंने कहा कि सीमा पर जवान पाकिस्तान का मजबूती से मुकाबला कर रहे हैं. लेकिन, जवानों के नाम पर किसी को दलाली करने की छूट नहीं दी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें