10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#INDvBAN एशिया कप: फाइनल में आज भारत और बांग्लादेश के बीच जंग, जानें कौन किस पर है भारी

दुबई : एशिया कप टूर्नामेंट का फाइनल शुक्रवार को यानी आज खेला जाना है जिसपर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है. भारत बांग्लादेश की टीम को परास्त करके महाद्वीपीय स्तर पर अपनी बादशाहत कायम रखने के प्रयास में जुटा हुआ है. क्रिकेट के जानकारों की मानें तो बांग्लादेश को कम करके नहीं आंका जा […]

दुबई : एशिया कप टूर्नामेंट का फाइनल शुक्रवार को यानी आज खेला जाना है जिसपर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है. भारत बांग्लादेश की टीम को परास्त करके महाद्वीपीय स्तर पर अपनी बादशाहत कायम रखने के प्रयास में जुटा हुआ है.

क्रिकेट के जानकारों की मानें तो बांग्लादेश को कम करके नहीं आंका जा सकता है, क्योंकि बुधवार को उसने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के नहीं रहने के बावजूद पाकिस्तानी टीम को शिकस्त दी थी. कागजों पर भारत अब भी रिकॉर्ड सातवीं बार खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है, जबकि बांग्लादेश को उम्मीद होगी कि खिताबी मुकाबले में तीसरी बार भाग्य उसका साथ देगा. आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के कुछ रिकार्ड पर…

#INDvBAN एशिया कप फाइनल: कहीं ये रणनीति भारत को भारी न पड़ जाए, जानें पूरी खबर

बांग्लादेश

कमजोरी
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल हाथ में फ्रैक्चर के कारण पहले ही बाहर हो गये थे और अब ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी उंगली की चोट की वजह से फाइनल में नहीं खेल पायेंगे. टीम अनुभवहीन है.

मजबूती

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. चार पारियों में 297 रन बनाये हैं. बल्लेबाजी औसत 74.25 का रहा है, जिनमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान शानदार फॉर्म में हैं और पाकिस्तान के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभायी थी.

भारत
कमजोरी
भारत के लिए चिंता का विषय हैं मध्यक्रम का नहीं चलना. रोहित और धवन ने अच्छी बल्लेबाजी की है, लेकिन धौनी का बल्ला साथ नहीं दे रहा है. जाधव भी फेल रहे हैं. कार्तिक भी बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हैं.

मजबूती
ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा फॉर्म में हैं. रोहित (269 रन) और धवन (327 रन) ने टूर्नामेंट में अब तक अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी है. रायडू भी जब भी मौका मिला है, टीम का साथ दिये हैं. बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने अच्छी गेंदबाजी की है. स्पिनर जाधव का भी जादू चल रहा है.

ये भी जानें
-तीसरी बार फाइनल खेलेगा बांग्लादेश, नहीं जीत सका है कोई खिताब

-2012 व 2016 में इसके पहले फाइनल में पहुंचा था, क्रमश: पाकिस्तान और भारत से हार गया था.


-10वीं बार फाइनल खेलेगा भारत, छह बार रहा है चैंपियन

-भारत चैंपियन रहा, 1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010 व 2016 में

-उपविजेता रहा : 1997, 2004, 2008

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें