Advertisement
गैंगरेप में चार गिरफ्तार, नौकरी का लालच दे युवती को बुलाया था बरवाअड्डा
धनबाद : पुलिस ने बरवाअड्डा थानांतर्गत पंडुकी में मांडर (रांची) की आदिवासी युवती के साथ गैंग रेप के मुख्य आरोपी समेत चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी पंडुकी (बरवाअड्डा) के रहने वाले हैं. अभी तक के अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि परितोष पांडेय नामक युवक ने पीड़िता को नौकरी का […]
धनबाद : पुलिस ने बरवाअड्डा थानांतर्गत पंडुकी में मांडर (रांची) की आदिवासी युवती के साथ गैंग रेप के मुख्य आरोपी समेत चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी पंडुकी (बरवाअड्डा) के रहने वाले हैं. अभी तक के अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि परितोष पांडेय नामक युवक ने पीड़िता को नौकरी का झांसा देकर रांची से बहला-फुसलाकर बरवाअड्डा बुलाया था.
पंडुकी फुटबॉल मैदान के पास ले जाकर उसने अपने साथियों के साथ पीड़िता से गैंग रेप किया और उसके बाद हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने पुलिस कार्यालय में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. मौके पर सिटी एसपी पीयूष पांडेय, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, डीएसपी मुख्यालय (प्रथम) सरिता मुर्मू, बरवाअड्डा थानेदार दिनेश कुमार मौजूद थे.
एसएसपी ने बताया कि पंडुकी में बेहोशी की हालत में 24 सितंबर की सुबह एक अज्ञात लड़की मिली थी. उसे पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मेडिकल रिपोर्ट में भी पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी.
पहले पकड़ाया प्राथमिकी अभियुक्त : लड़की के परिजनों ने 27 सितंबर को पीएमसीएच में आकर पुलिस को अपना बयान दिया. पुलिस ने इस मामले में बरवाअड्डा थाना में कांड संख्या 192-18 धारा 376 (डी), 307, 120 (बी) भादवि व 30 (1), (xii), एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया. पुलिस ने केस के प्राथमिकी अभियुक्त परितोष पांडेय को उसके घर से गिरफ्तार किया. परितोष के स्वीकारोक्ति बयान पर कांड में संलिप्त तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
ये हुए गिरफ्तार : मुख्य आरोपी सह प्राथमिकी अभियुक्त परितोष पांडेय-पिता अजय पांडेय (पांडेडीह, पंडुकी टोला), अप्राथमिकी अभियुक्त प्रकाश हाजरा-पिता महेंद्र हाजरा (मंझिलाडीह, पंडुकी), गुड्डू कुमार-पिता राम बिलास हाजरा और कुंदन हाजरा-पिता विनोदानंद हाजरा (सभी पंडुकी, टोला पुरनाडीह).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement