9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाहाबाद बैंक के कैश वैन का शीशा तोड़ बैग ले भागे उचक्के

चास : थाना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक गुरुद्वारा शाखा के पास गुरुवार की दोपहर खड़ी कैश वैन की खिड़की का शीशा तोड़कर बाइक सवार उच्चके वैन में रखे एक बैग को लेकर फरार हो गये. बैग इलाहाबाद मुद्रा तिजोरी धनबाद के कर्मी प्रकाश तिर्की का था. बैग में उनका टिफीन के अलावे कुछ आवश्यक कागजात […]

चास : थाना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक गुरुद्वारा शाखा के पास गुरुवार की दोपहर खड़ी कैश वैन की खिड़की का शीशा तोड़कर बाइक सवार उच्चके वैन में रखे एक बैग को लेकर फरार हो गये. बैग इलाहाबाद मुद्रा तिजोरी धनबाद के कर्मी प्रकाश तिर्की का था. बैग में उनका टिफीन के अलावे कुछ आवश्यक कागजात थे. सूचना पर चास पुलिस पहुंची व जांच की.
शाखा प्रबंधक धनंजय ने चास पुलिस को एक लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार इलाहाबाद बैंक की कैश वैन (जेएच01सी-1448) दोपहर डेढ़ बजे बैंक के पास एनएच-32 के किनारे ही खड़ी थी. वैन में सवार सभी कर्मी बैंक के अंदर चले गये. इसी दौरान लाल रंग के पल्सर बाइक पर सवार दो उचक्के आये और वैन की खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर रखा बैग लेकर फरार हो गये.
घटना को पास के ही एक चाय दुकानदार ने देखा. इसके बाद उसने बैंक जाकर इसकी सूचना दी. शाखा प्रबंधक ने चास थाना को सूचना दी. बताया कि बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा से उचक्कों को पहचान करने का प्रयास किया गया. लेकिन कैमरा का रैंज कैश वैन तक नहीं होने के कारण प्रयास असफल रहा. चास थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. उचक्कों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें