Advertisement
आठ लाख रुपये मुआवजे पर बनी सहमति, भुगतान आज
जमशेदपुर. गम्हरिया स्थित नेशनल इंजीनियरिंग वर्कर्स कंपनी में काम के दौरान बुधवार को मजदूर माधव चंद्र दत्ता की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद मुआवजा को लेकर गुरुवार को मौखिक रूप से समझौता हुआ. इसके तहत कंपनी प्रबंधन की ओर से मृतक के परिवार को आठ लाख रुपये देना तय किया गया, जिसमें पीएफ और […]
जमशेदपुर. गम्हरिया स्थित नेशनल इंजीनियरिंग वर्कर्स कंपनी में काम के दौरान बुधवार को मजदूर माधव चंद्र दत्ता की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद मुआवजा को लेकर गुरुवार को मौखिक रूप से समझौता हुआ. इसके तहत कंपनी प्रबंधन की ओर से मृतक के परिवार को आठ लाख रुपये देना तय किया गया, जिसमें पीएफ और ग्रेजूएटी की राशि भी शामिल है.
समझौता के दौरान देर शाम होने के कारण बैंक बंद हो गया, जिसके कारण मुआवजा की राशि परिवार के लोगों को नहीं दिया जा सका. गुरुवार काे मृतक के परिवार के लोगों को समझौता करने के लिए बाराद्वारी स्थित एक दफ्तर में बुलाया गया था. मृतक के परिजनों की ओर से जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह और परसुडीह भाजपा के मंडल अध्यक्ष पंकज सिन्हा मौजूद थे.
मृतक के साला बासूदेव डे ने बताया कि कंपनी प्रबंधन की ओर से लगभग आठ लाख रुपये मुआवजा राशि पर सहमति बनी. जिसमें पीएफ और ग्रेजूएटी की राशि भी है. वहीं दूसरी ओर आदित्यपुर पुलिस भी घटना के संबंध में दोनों पक्ष से पूरी जानकारी ली. परिवार के लोगों ने बताया कि शुक्रवार को कंपनी प्रबंधन की ओर से मुआवजा राशि का भुगतान मृतक के बेटे के बैंक खाता में किया जायेगा.
उसके बाद शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. गौरतलब है कि बुधवार काम करने के दौरान माधव चंद्र के सिर पर लोहे का कोई सामान गिरा और वे जख्मी हो गये. इसके बाद कंपनी के लोगों ने परिवार के लोगों को बिना सूचना दिये ही उन्हें गम्हरिया स्थित एक नर्सिंग होम में लेकर गये, जहां स्थिति गंभीर होने के बाद डॉक्टरों ने उसे बड़े अस्पताल लेकर जाने की बात कही. प्रबंधन के लोग उन्हें एमजीएम लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement