सिलीगुड़ी : सीमा रक्षक वाहिनी, पुलिस व कस्टम के लगातार अभियान से कुछ दिन सहमे बैठे मवेशी तस्कर गिरोह फिर सक्रिय हो गये हैं. कई महीनों के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा रक्षक वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को मवेशियों से लदे तीन ट्रकों को जब्त किया है. साथ ही नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है. बीएसएफ ने आरोपियों सहित मवेशी व ट्रक फूलबाड़ी कस्टम विभाग को सौंप दिया है.
गुप्त जानकारी के आधार पर बीएसएफ राधाबाड़ी की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका चेकिंग शुरू की. गुरूवार तड़के एक के बाद एक तीन ट्रकों की तलाशी में मवेशी बरामद हुए. इन तीनों ट्रकों पर लाइव स्टॉक परमिट अंकित है. जबकि बीएसएफ का कहना है कि मवेशियों से जुड़े कोई कागजात नहीं मिले. बल्कि लाइव स्टॉक का परमिट भी चालक व ट्रक में सवार अन्य लोग नहीं दिखा पाये.
जो कागजात दिखाये गये हैं, उसके भी फर्जी होने के आसार हैं. बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार तीनों ट्रक से कुल 48 गाय बरामद हुए हैं. ट्रक सहित गाय व हिरासत मे लिए लोगों को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालकों के पास पड़ोसी राज्य असम से जारी लाइव स्टॉक परमिट है. मवेशियों से लदे ये तीनों ट्रक पांजीपाड़ा से असम के धूबड़ी जा रहे थे.फूलबाड़ी सीमांत कस्टम अधीक्षक असीम सरकार ने बताया कि बीएसएफ ने मवेशी सहित तीन ट्रक व 9 लोगों को सौंपा है. बीएसएफ द्वारा की गयी शिकायत की छानबीन की जा रही है.