Advertisement
आरपीएफ ने एक सप्ताह में 17 बच्चों को बचाया, सिलीगुड़ी जंक्शन से तीन नाबालिग भी बचीं
सिलीगुड़ी : एनएफ रेलवे ने बच्चों और महिलाओं की तस्करी रोकने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ दिया है. यही कारण कि पिछले एक सप्ताह के दौरान पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से 17 बच्चों को बचाया गया है. इनमें सिलीगुड़ी जंक्शन स्टेशन से बचायी गयीं तीन बच्चियां भी शामिल है. मिली जानकारी […]
सिलीगुड़ी : एनएफ रेलवे ने बच्चों और महिलाओं की तस्करी रोकने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ दिया है. यही कारण कि पिछले एक सप्ताह के दौरान पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से 17 बच्चों को बचाया गया है. इनमें सिलीगुड़ी जंक्शन स्टेशन से बचायी गयीं तीन बच्चियां भी शामिल है.
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 17 से 23 सितंबर के सप्ताह में रेलवे परिसर जैसे स्टेशनों और ट्रेनों से 17 बच्चों को सफलतापूर्वक बचाया.पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया है कि इस महीने की 22 तारीख को 21.15 बजे, कार्यरत आरपीएफ कर्मचारी, कॉन्स्टेबल चुनू हंसदा ने अलीपुरद्वार की रहने वाली शोवा रॉय (14) अक्रिती कुमारी (15)और रितु ओरोन (14) तीन भागी हुई छोटी लड़कियों को बचाया. यह सभी सिलीगुड़ी जंक्शन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर थी.
इसके बाद बचाए गयी नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित समन्वय के लिए केन्द्रीय समन्वयक, चाइल्ड लाइन,हाकिमपाड़ा, सिलीगुड़ी को सौंप दिया गया. श्री शर्मा ने आगे बताया कि 18 को इस तरह के एक मामले में लगभग 10.45 बजे, ट्रेन संख्या 12505 डाउन (एनई एक्सप्रेस) की आरपीएफ ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी, हेड कांस्टेबल हुसैन, कांस्टेबल लक्ष्मी एन सिंह,परेश बेश्य और दीपक महंतल, आरपीएफ पोस्ट, रंगिया ने कामख्या से रंगिया स्टेशन के बीच एक नाबालिग लड़की सीमा बसुमतारी (16),गांव-बर्नीहाट, 15 माइल, जीएस रोड, पुलिस स्टेशन: बर्नीहाट, जिला- रिबोई (मेघालय) को एक अपहरणकर्ता, माजीबार रहमान (28) वर्ष, गांव- पाथारकुची, दुर्गा मंदिर, थना-बेलतला (चारियाली), जिला- कामरूप (असम) के चंगुल से बचाय. उसकी गिरफ्तारी भी हुई है
20 तारीख को लगभग 16.30 बजे आरपीएफ इंस्पेक्टर आर. के. यादव ने लीडो स्टेशन पर एक पुरुष हेमंत शर्मा (47) से तीन लड़कियों को बचाया. उसे गिरफ्तार भी किया गया है. जुवंती एक्का (18)]लालमनी ओरंग (21) वर्ष और दीपा प्रधान( 26) वर्ष को बचाया. सभी लड़कियां तिनसुकिया, असम की रहने वाली हैं. गिरफ्तार व्यक्ति ने स्वीकार किया कि वह नौकरी देने के वादे पर लड़कियों को दिल्ली ले जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement