सियोल : भारत की शीर्ष खिलाड़ी साइना नेहवाल ने गुरुवार को यहां 600,000 डालर इनामी राशि के बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट कोरिया ओपन में कोरिया की किम गा इयुन को शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.
दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने 37 मिनट तक चले महिला एकल प्री क्वार्टरफाइनल में किम गा इयुन को 21-18 21-18 से शिकस्त दी. इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली पांचवीं वरीय साइना का सामना अब 2017 की विश्व चैम्पियन और तीसरी वरीय जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा से होगा.
साइना का ओकुहारा के खलाफ रिकार्ड 6-3 का रहा है लेकिन वह पिछली दो भिड़ंत में जापानी खिलाड़ी से हार गयी थीं. भारतीय खिलाड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए 10-2 से बढ़त बना ली और ब्रेक तक यह अंतर 11-8 हो गया. इसके बाद साइना ने दबदबा कायम रखा और वह 16-10 से आगे हो गई. पर कोरियाई खिलाड़ी ने लगातार छह अंक जुटाकर 18-18 से बराबरी कर ली.
हालांकि साइना ने सुनिश्चित किया कि वह पिछड़े नहीं और उन्होंने जरूरी तीन अंक हासिल कर शुरुआती गेम जीत लिया. किम ने दूसरे गेम में वापसी करते हुए 8-1 की बढ़त बना ली लेकिन साइना ने अनुभव का फायदा उठाया और जल्द ही वापसी करते हुए स्कोर 10-13 कर लिया. इसके बाद उन्होंने लगातार सात अंक जुटाकर 17-13 से बढ़त बना ली. इसके बाद साइना को जरा भी परेशानी नहीं हुई.
साइना जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंची थी और उन्होंने इस साल सिर्फ एक टूर्नामेंट जीता है और वो भी अप्रैल में गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में, जिसमें उन्होंने हमवतन पीवी सिंधू को हराकर स्वर्ण अपने नाम किया था.