जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) : जिले की एक निर्माणाधीन इमारत में 19 वर्षीय एक युवती का कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने की घटना सामने आयीहै. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि यह घटना जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के जहूरी तलमा में मंगलवार शाम में उस वक्त हुई, जब युवती अपनी बहन से मिलने जा रही थी.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, महिला ने बताया कि दो युवकों ने उसकी साइकिल रोक ली और उसे पकड़ लिया. वह उसे एक निर्माणाधीन इमारत में ले गये. तीन अन्य लोग वहां पहले से मौजूद थे और उन्होंने महिला का सामूहिक बलात्कार किया.
अधिकारी ने बताया कि महिला के रोने की आवाज सुनकर एक स्थानीय निवासी घटनास्थल पर पहुंचा. व्यक्ति के वहां पहुंचते ही आरोपी वहां से भाग खड़े हुए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति युवती को अपने घर ले गया और उसके माता-पिता को सूचित किया. इसके बाद महिला के पिता ने बुधवार को जलपाईगुड़ी महिला थाना में शिकायत दर्ज करवायी.
थाना प्रभारी उपासना गुरूंग ने बताया, ‘हमने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. तीन अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.’ अधिकारी ने बताया कि महिला को चिकित्सा परीक्षण के लिए जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया है.