14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : भूदान वितरण में कोई गड़बड़ी है तो साक्ष्य के साथ करें शिकायत

भूदान भूमि वितरण जांच आयोग ने दिया मौका पटना : सरकार की ओर से दी गयी जमीन में अगर गड़बड़ी हुई है तो हकीकत सामने आयेगी. जमीन आवंटन में भूदान यज्ञ समिति या किसी भी अधिकारी के स्तर से किसी तरह की नियमों की अनदेखी को अब छुपाया नहीं जा सकेगा. दरअसल, सरकार ने ऐसी […]

भूदान भूमि वितरण जांच आयोग ने दिया मौका
पटना : सरकार की ओर से दी गयी जमीन में अगर गड़बड़ी हुई है तो हकीकत सामने आयेगी. जमीन आवंटन में भूदान यज्ञ समिति या किसी भी अधिकारी के स्तर से किसी तरह की नियमों की अनदेखी को अब छुपाया नहीं जा सकेगा. दरअसल, सरकार ने ऐसी ही गड़बड़ियों को सामने लाने के लिए भूदान भूमि वितरण जांच आयोग का गठन किया है.
इसका अध्यक्ष पूर्व मुख्य सचिव अशोक चौधरी को बनाया गया है. उनकी अगुआई में टीम ने काम भी शुरू कर दिया है. भूदान वितरण से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए सरकार के दरवाजे खुले हुए हैं.
आयोग ने आम लोगों से भूदान और भूमि आवंटन से संबंधित किसी भी गड़बड़ी के लिए शिकायत का मौका दिया है. इसके लिए संबंधित व्यक्ति साक्ष्य के साथ अपना आवेदन आयोग को दे सकता है.
शिकायत के साथ सुझाव भी दें : आयोग ने कहा है कि शिकायत के साथ सुझाव का भी स्वागत है. आयोग ने शिकायत या सुझाव के लिए छह बिंदु निर्धारित किये हैं. आयोग की मानें तो भूदान यज्ञ समिति द्वारा भूदान भूमि के वितरण से संबंधित यदि कोई प्रमाणपत्र दिया गया है, तो वैसे प्रमाणपत्रों से संबंधित भूमि के वर्तमान स्थिति से अवगत कराया जा सकता है. इसके अलावा भूमिहीन व्यक्तियों या अन्य को आवंटित भूमि का आवंटन नियमानुसार हुआ अथवा नहीं के संबंध में भी आवेदन दिया जा सकता है.
आवंटित भूमि से संबंधित प्रमाणपत्र को भूदान यज्ञ समिति के द्वारा बिना सक्षम राजस्व पदाधिकारी की स्वीकृति के रद्द कर दिया गया हो. अगर इस तरह के मामले सामने हों तो भी शिकायत की जा सकती है. ख्याल रहे साक्ष्य के साथ दान पत्र की संपुष्टि किये बिना ही अगर भूदान यज्ञ समिति द्वारा सरकारी भूमि का वितरण कर दिया गया है तो भी आप आवेदन कर सकते हैं.
पहचान पत्र भी अटैच करें
आयोग की मानें तो शिकायत या सुझाव के प्रार्थना पत्र के साथ अपने मतदाता पहचान पत्र की फोटो कॉपी जरूर लगाएं. इसके अलावा, मोबाइल नंबर और अपने पत्राचार का पता स्पष्ट लिखें.
भूदान भूमि वितरण जांच आयोग कोषांग, (संयुक्त संवर्ग, सामान्य प्रशासन विभाग) ग्राउंड फ्लोर, पुराना सचिवालय, पटना के पते पर प्रार्थना पत्र अथवा आवेदन भेजा जा सकता है. आयोग को अपना आवेदन साक्ष्य के साथ bhudanenquirycommission@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें