Advertisement
निगम का दावा, तीन माह में टॉप 10 में शामिल होगा पटना
पटना : पटना की खूबसूरती में और चार चांद लगेगा. अगले तीन माह के अंदर शहर को टाप 10 सुंदर शहरों में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा नगर निगम से नक्शा पास कराना भी काफी आसान हो जायेगा. 20 दिन के अंदर किसी भी हालत में नक्शा बन जाये इसके […]
पटना : पटना की खूबसूरती में और चार चांद लगेगा. अगले तीन माह के अंदर शहर को टाप 10 सुंदर शहरों में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा नगर निगम से नक्शा पास कराना भी काफी आसान हो जायेगा. 20 दिन के अंदर किसी भी हालत में नक्शा बन जाये इसके लिए प्रस्ताव पारित कर दिया गया है.
नगर निगम ने आईडीएसआई टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को शहरके ऑटो मैप सॉफ्टवेयर से जोड़ने का टेंडर दे दिया है. अगले तीन वर्ष में शहर की हर जमीन को सॉफ्टवेयर से जोड़ दिया जायेगा. यह कहना है मेयर सीता साहू का.
बुधवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक निगम कार्यालय में आयोजित की गयी. इसमें सीता साहू ने कहा कि यदि समय सीमा से अधिक नक्शा फंसाया जाता गया तो इसके जिम्मेदार कर्मचारी और अधिकारियों को दंडितकिया जायेगा.
अब इस तरह से पास होगा नक्शा
– पहले चरण में सूचीबद्ध वास्तुविद/तकनीकी व्यक्ति के द्वारा दिये गये सभी दस्तावेज एवं नक्शे को कार्य के लिए निगम के भवन नियम के मानकों के अनुसार जमा कर लिया जायेगा. जो गलत-सही और हर प्रकार से सही पाया जायेगा तो नक्शे की स्वीकृति 20 दिन के अंदर हो जायेगी.
– दूसरे चरण मे नक्शा स्वीकृति के लिए दिये गये आवेदन यदि गलत पाये जाते हैं तो 20 दिनों के अंदर सूचना दी जायेगी. अगले 20 दिनों के अंदर त्रुटि को ठीक करके नक्शा पाया जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement