14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बोरिंग खराब, पानी के लिए हाहाकार

परीक्षा नियंत्रक को घेरा, कॉपियों का हो पुनर्मूल्यांकन पारा मेडिकल छात्रों का एनएमसी में कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज स्थित स्वास्थ्य विभाग के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में बुधवार की दोपहर परीक्षा नियंत्रक मुक्तिनाथ सिंह का घेराव कर कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन की मांग उठायी. बिहार राज्य पारा मेडिकल छात्र संघर्ष समिति […]

परीक्षा नियंत्रक को घेरा, कॉपियों का हो पुनर्मूल्यांकन
पारा मेडिकल छात्रों का एनएमसी में कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज स्थित स्वास्थ्य विभाग के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में बुधवार की दोपहर परीक्षा नियंत्रक मुक्तिनाथ सिंह का घेराव कर कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन की मांग उठायी. बिहार राज्य पारा मेडिकल छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले एकत्रित छात्रों ने हाईकोर्ट के निर्देशन में कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन की मांग कर रहे थे. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे समिति के राज्य संयोजक भारत भूषण ने बताया कि परीक्षा के पांच माह बाद राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज व सरकारी पारा मेडिकल संस्थान का रिजल्ट निकाला गया.
इसमें महज दस फीसदी पारा मेडिकल स्टूडेंट पास कर पाये, जबकि 90 फीसदी को फेल कर दिया गया. परीक्षाफल से नाराज होकर पारा मेडिकल के विद्यार्थियों की टोली बुधवार की दोपहर अस्पताल पहुंची, जहां पर परीक्षा नियंत्रक मुक्तिनाथ सिंह का घेराव कर कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन की मांग उठायी. छात्रों का कहना है कि सरकार पारा मेडिकल छात्रों के साथ भेदभाव कर रही है, जबकि पढ़ने की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के बाद भी पारा मेडिकल छात्र पढ़ाई कर रहे हैं.
इसके बाद भी रिजल्ट में गड़बड़ी की जा रही है. आंदोलन के दौरान आयोजित सभा को ललन कुमार, रजनीकांत,रिंकी कुमारी, सन्नी सिंह, राम मोहन, दिग्विजय सिंह, चंदन भगत, मोना कुमारी, नीलम कुमारी आदि ने संबोधित किया. इन लोगों का कहना है कि साजिश के तहत हर वर्ष 90 फीसदी छात्रों को फेल कर दिया जाता है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.
विद्यार्थियों ने कहा कि इस मामले में पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे. इधर परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि परीक्षाफल तैयारी में लापरवाही नहीं हुई है. परीक्षा संबंधी जानकारी अक्तूबर माह के एकेडमिक कैलेंडर में दर्ज किया जायेगा, जो परीक्षार्थी कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन चाहते हैं, उनकी कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें