Advertisement
रांची : घर से झगड़ कर भागी नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता खुद पहुंची सुखदेवनगर थाना, तीन हिरासत में
गैंग रेप होने की बात कह दर्ज करायी शिकायत रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रुगड़ीगढ़ा में नाबालिग (16 वर्ष) से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया. पीड़िता बुधवार की शाम सुखदेवनगर थाना पहुंची और चार युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. उसकी शिकायत पर पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया. इसमें […]
गैंग रेप होने की बात कह दर्ज करायी शिकायत
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रुगड़ीगढ़ा में नाबालिग (16 वर्ष) से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया. पीड़िता बुधवार की शाम सुखदेवनगर थाना पहुंची और चार युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया.
उसकी शिकायत पर पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया. इसमें एक नाबालिग है. वहीं हिरासत में लिये गये आरोपियों ने कहा कि वह निर्दोष हैं. उन्होंने रेप नहीं किया है. दूसरी ओर रात होने के कारण पीड़िता की मेडिकल जांच नहीं करायी जा सकी है. गुरुवार को उसकी जांच करायी जायेगी. पुलिस का कहना है कि मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि होने के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा़
पीड़िता को महिला थाना में रखा गया है. वहीं, आरोपी युवकों को गुप्त स्थान पर रख पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह घर से झगड़ा कर 23 सितंबर को चुपके से दिल्ली जाने के लिए निकल गयी थी़
उसके पिता को पता चल गया और वह स्टेशन से पकड़ कर उसे घर ले आये. उसके साथ घरवालों ने मारपीट की. मौका देख वह अगले दिन (24 सितंबर) को फिर घर से निकल गयी और रुगड़ीगढ़ा में गरीबों के लिए बने फ्लैट के छत पर छुप गयी. रात भर छत पर ही रही. 25 सितंबर की रात फ्लैट के बाहर खड़ी थी, तभी एक बाइक सवार युवक आया और जबरन उसे मुड़ला पहाड़ की ओर ले गया. वहां उसने अपने अन्य तीन दोस्तों को फोन कर बुला लिया. इसके बाद सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया़ फिर उसे रुगड़ी गढ़ा लाकर छोड़ दिया गया. भयवश उसने घर में किसी को आपबीती नहीं बतायी. हिम्मत जुटा 26 सितंबर की शाम थाना आयी और आपबीती बतायी.
घरवालों से झगड़ा कर छुपी थी रुगड़ीगढ़ा स्थित खाली फ्लैट में
अकेले देख बाइक सवार युवक जबरन ले गया मुड़ला पहाड़, तीन दोस्तों को फोन कर बुलाया, सभी ने किया दुष्कर्म
चार में से एक आरोपी फरार, हिरासत में लिये गये युवकों ने खुद को बताया बेगुनाह
पीड़िता की मेडिकल जांच होगी आज, पुलिस मामले की जांच कर रही है
नाबालिग ने सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत की है, उसकी निशानदेही पर तीन आरोपियाें को हिरासत में लिया गया है़ मेडिकल जांच के बाद ही मामला साफ हो पायेगा़
अजीत कुमार विमल, कोतवाली, डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement