17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर 2019 के लिए पंजीयन आज से, झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने पूरी कर ली है तैयारी

रांची : इंटर परीक्षा 2019 में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों का पंजीयन 27 सितंबर से शुरू होगा. पंजीयन को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने तैयारी पूरी कर ली है. इसी कड़ी में बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक हुई. इंटर के परीक्षार्थी 27 सितंबर से 13 अक्तूबर तक बिना विलंब शुल्क व 14 से 24 […]

रांची : इंटर परीक्षा 2019 में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों का पंजीयन 27 सितंबर से शुरू होगा. पंजीयन को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने तैयारी पूरी कर ली है. इसी कड़ी में बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक हुई. इंटर के परीक्षार्थी 27 सितंबर से 13 अक्तूबर तक बिना विलंब शुल्क व 14 से 24 अक्तूबर तक विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म जमा कर सकते हैं. पंजीयन के संबंध में परीक्षार्थी जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
वहीं, जैक ने मैट्रिक परीक्षा 2019 में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के पंजीयन की तिथि भी घोषित कर दी है. मैट्रिक के लिए पंजीयन चार अक्तूबर से शुरू होगा. परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के 24 अक्तूबर तक पंजीयन करा सकते है. जबकि विलंब शुल्क के साथ 25 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक आवेदन जमा लिया जायेगा. दूसरी ओर जैक ने इस वर्ष से मदरसा व मध्यमा परीक्षा का पंजीयन भी ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को जानकारी दी गयी. बैठक में जैक अध्यक्ष डाॅ अरविंद प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष फूल सिंह, सचिव महीप कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
मूल्यांकन प्रक्रिया को और बेहतर करने की तैयारी
जैक के सचिव महीप कुमार सिंह ने कहा कि मूल्यांकन प्रक्रिया को और बेहतर किया जायेगा. स्टेप वाइज मूल्यांकन को कड़ाई से लागू किया जायेगा. परीक्षक द्वारा जांची गयी उत्तरपुस्तिका में से कुछ कॉपियों को प्रधान परीक्षक फिर से देखेंगे. मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 को लेकर जैक द्वारा मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किया जा रहा है. प्रश्न पत्र जैक की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें