कोलकाता : कमरे में सो रही अपनी पत्नी व मासूम बेटी पर जानलेवा हमला कर दोनों को जान से मारने का प्रयास करने के बाद व्यक्ति ने खुद के हाथों की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना रिजेंट पार्क इलाके के मूर एवेन्यू में बुधवार तड़के सुबह की है. जख्मी पत्नी की सूझबूझ के कारण तीनों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया.
वहां तीनों का इलाज चल रहा है. हमलावर पति का नाम आतिश दीपंकर नश्कर (45) है. पत्नी का नाम दोला नश्कर (39) और साढ़े छह वर्ष की बेटी का नाम अद्वितीय नश्कर है. खबर पाकर रिजेंट पार्क थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गयी. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि दीपंकर सॉल्टलेक में एक आइटी कंपनी में कार किराये पर चलाने का धंधा करता है.
गत कुछ दिनों से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. बुधवार तड़के जब परिवार में उसकी पत्नी व बेटी गहरी नींद में थी तभी दीपंकर उठा और धारदार चाकू से पत्नी पर कातिलाना हमला किया. इसके बाद उसे मृत समझ कर अपनी मासूम बेटी पर भी जानलेवा हमला कर फिर खुद के दोनों हाथों की कलाई की नस काट ली.
तभी पत्नी दोला ने किसी तरह अपने भाई को फोन किया और पूरी बात बताकर मदद मांगी. इसके बाद दोला का भाई वहां पहुंचा और तीनों को जख्मी हालत में एमआर बांगुर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि गत कुछ दिनों से दीपंकर आर्थिक तंगी झेल रहा था. इसके कारण पूरा परिवार परेशान रह रहा था. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि होश में आने के बाद तीनों का बयान लेने के बाद ही असली मामले का पता चल सकेगा.