रांची : दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का समापन मंगलवार को हो गया. दो दिवसीय मेला में कुल 607 युवकों को रोजगार दिया गया. मौके पर ही उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया. वहीं, दूसरे चरण के लिए 1266 आवेदकों के नाम शॉटलिस्ट किये गये. मेला का आयोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय व मॉडल कैरियर सेंटर की अोर से किया गया था. इस मेले में कुल 40 कंपनियां पहुंचीं.
इसमें मुख्य रूप से वाक्सपॉल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सुजुकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड गुजरात, जोमाटो रांची, एल एंड टी, सैमफोर्ड हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड रांची, अॉर्किड हॉस्पिटल, अानंद ग्रुप, केयर एट होम आदि कंपनियों ने स्टॉल लगाये थे. इन कंपनियों ने आठवीं पास, मैट्रिक, इंटर, आइटीआइ, स्नातक, एमबीबीएस, एमबीए, बीटेक योग्यता वाले युवकों को रोजगार का अॉफर दिया.