Advertisement
नक्सली संजय राम गिरफ्तार, एसएसबी व सरैया पुलिस ने संयुक्त अभियान चला दबोचा
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-वैशाली के सबजोनल कमांडर नक्सली संजय राम को एसएसबी व जिला की स्पेशल पुलिस ने सरैया थाना क्षेत्र से दबोच लिया. एसएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा व 32 वीं के कमांडेंट मधुकर अमिताभ के गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी. नक्सली अनिल राम के जेल जाने के बाद संजय की भूमिका अपने […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-वैशाली के सबजोनल कमांडर नक्सली संजय राम को एसएसबी व जिला की स्पेशल पुलिस ने सरैया थाना क्षेत्र से दबोच लिया. एसएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा व 32 वीं के कमांडेंट मधुकर अमिताभ के गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी. नक्सली अनिल राम के जेल जाने के बाद संजय की भूमिका अपने संगठन में बढ़ गयी थी.
एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर जिले में नक्सलवाद पर अंकुश लगाने के लिए लगातार एसआईटी व एसएसबी अभियान चला रही है. मंगलवार को नक्सली संजय राम के सरैया आने की गुप्त सूचना एएसपी अभियान व 32 वी के कमांडेंट को मिली. सूचना के बाद कंपनी कमांडेंट ऋतुराज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. एसटीएफ व सरैया थाना व एसएसबी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर संजय राम को गिरफ्तार कर लिया.
संजय राम 2013 में नक्सली का सक्रिय सदस्य बना. तब से मुसाफिर सहनी, रोहित सहनी, रवींद्र सहनी, अनिल राम समेत कई हार्ड कोर नक्सलियों के साथ मिलकर वैशाली मुजफ्फरपुर सबजोन में कई वारदातों को अंजाम दिया . सभी बड़े नक्सली कमांडरों की गिरफ्तारी के बाद संजय राम अपने नेतृत्व में संगठन को विस्तार करने में लगा हुआ था.
इन मामलों में थी तलाश
2013 में कुढ़नी के मनकौली स्थित पैक्स अध्यक्ष प्रदीप राय के घर पर हमला करके उनके भाई लक्ष्मी राय व पुत्र सुभाष कुमार की हाथ- पैर काट हत्या कर दिया.
2014 में सकरा में जेएमके रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट पर हमला करके मिक्सर मशीन व गाड़ियों को जलाया
सरैया में मुन्ना पासवान की हत्या कर साक्ष्य को छुपाया
2016 में सरैया के मड़वा पकड़ गांव में ईट – भट्ठा को बम बिस्फोट कर उड़ाया.
इसके साथ- साथ नक्सलियों के साथ दर्जनों मीटिंग करने के मामले मुजफ्फरपुर व वैशाली में दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement