Advertisement
स्वच्छता संदेश जन-जन तक पहुंचाएं : डीसी
बोकारो : सेक्टर पांच पुस्तकालय मैदान में मंगलवार को सेवा शपथ कार्यक्रम का समापन हुआ. मौके पर डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने कहा कि स्वच्छता का संदेश जन-जन पहुंचे, यह जिला प्रशासन का यह लक्ष्य है. दो अक्तूबर तक सभी कार्यालय में प्रतिदिन एक घंटे का श्रमदान कर सफाई अभियान चलाएं. मौके पर डीसीसी रवि […]
बोकारो : सेक्टर पांच पुस्तकालय मैदान में मंगलवार को सेवा शपथ कार्यक्रम का समापन हुआ. मौके पर डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने कहा कि स्वच्छता का संदेश जन-जन पहुंचे, यह जिला प्रशासन का यह लक्ष्य है. दो अक्तूबर तक सभी कार्यालय में प्रतिदिन एक घंटे का श्रमदान कर सफाई अभियान चलाएं.
मौके पर डीसीसी रवि रंजन मिश्र, जैप चार कमांडेंट नौशाद आलम, निदेशक डीपीएलआर एसएन उपाध्याय, निदेशक डीआरडीए संदीप कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, सिविल सर्जन डॉ सोबान मुर्मू, जिला शिक्षा पदाधिकारी एनए टोप्पो, चास निगम के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रभाष दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम आदि मौजूद थे.
आंगनबाड़ी केंद्र में चला स्वच्छता अभियान : आंगनबाड़ी केंद्र आजाद नगर मुसलिम मुहल्ला पूरब टोला व दक्षिण टोला में महिला पर्यवेक्षक और सेविकाओं ने मंगलवार को स्वच्छता अभियान चलाया. श्रमदान देकर केंद्र की सफाई की. ग्रामीणों ने भी अभियान में हिस्सा लिया. अभियान में पर्यवेक्षक सुधा खत्री, रजिया सुल्ताना, सुषमा किंडो आदि शामिल थी.
ओएनजीसी परिवार ने दिया स्वच्छता का संदेश
बोकारो : ओएनजीसी बोकारो की ओर से मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कई कार्यक्रम किये गये. सिटी पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया. शहर के कई स्थानों में दौड़ व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. सहयोगिनी की झूमर सांस्कृतिक टीम ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया.
मौके पर ओएनजीसी बोकारो के परिसंपत्ति प्रबंधक विनय कुमार गुप्ता, उप महाप्रबंधक स्वपन कुमार पाल, केएस रंधावा, एचएस मैती, बीके चौधरी, मधुकर मोहन, सीडब्ल्यूसी जिलाध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह, पीबी दास, जेके चंद्रा, जीबी किशोर, राजेश पटवे, गौतम सागर, तपन कुमार अड्डी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement