19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तकालयों में कर्मियों की नियुक्ति शीघ्र

बांकुड़ा : जन शिक्षा प्रसार एवं पुस्तकालय मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कहा कि राज्य में सरकारी पुस्तकालयों का स्तर बढ़ाने के हेतु जिलों को पश्चिमांचल, मध्यांचल एवं उत्तरांचल के रूप में विभक्त किया जायेगा एवं पुस्तकालयों में रिक्त पदों की नियुक्ति शीघ्र की जायेगी. उन्होंने मंगलवार को बांकुडा सर्किट हाउस में आयोजित पुस्तकालय अधिकारियों के […]

बांकुड़ा : जन शिक्षा प्रसार एवं पुस्तकालय मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कहा कि राज्य में सरकारी पुस्तकालयों का स्तर बढ़ाने के हेतु जिलों को पश्चिमांचल, मध्यांचल एवं उत्तरांचल के रूप में विभक्त किया जायेगा एवं पुस्तकालयों में रिक्त पदों की नियुक्ति शीघ्र की जायेगी. उन्होंने मंगलवार को बांकुडा सर्किट हाउस में आयोजित पुस्तकालय अधिकारियों के साथ बैठक की. विधायक अरुप खां, विधायक धीरेन्द्रनाथ लायक, जिलाशासक डॉ उमाशंकर एस तथा विभिन्न जिला अधिकारी उपस्थित थे.
मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि जिले के विभिन्न पुस्तकालयों की स्थिति की समीक्षा की गई. जिले की लाइब्रेरियों में 10,49, 855 पुस्तके है. जिले की 130 पुस्तकालयों में से 13 बंद पड़ी हुई है. आवंटित पदों की संख्या 282 है. जिसमें 155 पद खाली पड़े है. शीघ्र ही इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ होगी. उन्होंने कहा कि 91 पुस्तकालयों में पेयजल की सुविधा है. किंतु 39 पुस्तकालय में यह सुविधा नहीं है. इन पुस्तकालयों में पेयजल की समस्या को दूर किया जायेगा.
100 पुस्तकालय में शौचालय है परंतु तीस में नही है. वर्ष 2017-18 में पुस्तक मेले हेतु 18,61 लाख रुपये दिये गये थे. इस वर्ष भी पुस्तकालय में आदिवासी तथा अल्पसंख्यक के लिए भी पुस्तको की व्यवस्था होगी जो कि दस प्रतिशत होगी. कमेटी के माध्यम से पुस्तकों की खरीदारी होगी. आदिवासी एवं अल्पसंख्यक के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि राज्य में पुस्तक मेले को लेकर शीघ्र ही कलेंडर जारी किया जायेगा. जिसका पता चल सकेगा कि कब किस जिले में पुस्तक मेला लगाना है. जान शिक्षा प्रसार एवं होम हेतु भी कार्य किया जा रहा है. विभागीय स्तर पर एक पुस्तिका बनाई गई है जिसमे से राज्य के प्रत्येक पुस्तकालयों का जानकारी उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें