पटना : बिहार प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अप्रवासी बिहारी युवाओं को उनकी जन्मभूमि से जोड़ने के लिए मंगलवार को एक वेबसाइट लांच किया. बिहार प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष नितिन नवीन ने कहा कि इस वेबसाइट के अलावा युथ अम्बेसडर प्रोग्राम को भी लांच किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से अप्रवासी बिहारी युवाओं को उनकी जन्मभूमि से जोड़कर उनके दुख-सुख में हम भागीदार बनेंगे और बिहार के लिए उनके योगदान को तवज्जो देकर विकास में भी भागीदार बनायेंगे.
नितिन ने कहा कि इसके जरिये युवाओं को अपनी मिट्टी से जुड़ने का एक प्लेटफार्म मिलेगा वहीं उनके बीच समाज सेवा, राजनीतिक जागरूकता और राष्ट्र भावना जागृत होगी. इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने कहा कि भाजयुमो के वेबसाइट के जरिये युवा भाजयुमो, बिहार से जुड़ सकते हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार यूथ अम्बेसडर प्रोग्राम के माध्यम से दुनिया भर के 5 लाख बिहारी युवाओं को अपनी मिट्टी से जोड़कर भविष्य में बिहार में कई तरह के योगदान देने पर भी भाजयुमो काम करेगा.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के युवा जो प्रदेश के बाहर अपने शिक्षा, परिश्रम एवं कौशल के बल पर बिहार की अस्मिता और गर्व को बढ़ा रहे हैं, वे भाजयुमो से जुड़े और राज्य की सेवा करें.