17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15.2 लाख रुपये की दुकाती लांच, जानें क्या है खास

नयी दिल्ली : इटली की सुपर बाइक कंपनी दुकाती ने मंगलवार को भारत में 959 पैनिगेल कोर्स बाइक पेश की. शोरूम पर इसकी कीमत 15.2 लाख रुपये है. कंपनी ने बयान में कहा कि यह मॉडल इस वाहन का विशेष संस्करण है. यह दुकाती कोर्स मोटोजीपी कलर्स से प्रेरित है. दुकाती इंडिया के प्रबंध निदेशक […]

नयी दिल्ली : इटली की सुपर बाइक कंपनी दुकाती ने मंगलवार को भारत में 959 पैनिगेल कोर्स बाइक पेश की. शोरूम पर इसकी कीमत 15.2 लाख रुपये है. कंपनी ने बयान में कहा कि यह मॉडल इस वाहन का विशेष संस्करण है. यह दुकाती कोर्स मोटोजीपी कलर्स से प्रेरित है. दुकाती इंडिया के प्रबंध निदेशक सेर्गी कैनोवास ने कहा कि 959 पैनिगेल में आधुनिक इलेक्ट्रानिक पैकेज है, जो भरोसा पैदा करता है.

कंपनी ने अपने बयान में बाइक की खूबियां बताते हुए कहा, 959 Panigale Corse एक स्पेशल एडिशन हैं जो Ducati Corse MotoGP कलर्स से इंसपायर होकर तैयार किया गया है. इसमें एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज है जो बाइक राइडिंग के अनुभव को बेहतर बनाता है.

इटालियन कंपनी Ducati दुनियाभर में अपनी अलग पहचान रखती है. , 959 Panigale Corse भी कंपनी की सुपर बाइक है जिसे अब भारत में लॉन्च किया गया है.
इंजन- 955 cc
पावर- 110 kW (150 hp) @ 10,500 rpm
टॉर्क- 102 Nm (75 lb-ft) @ 9,000 rpm
ड्राई वेट- 175,5 kg
सीट हाइट- 830 mm
सेफटी फीचर्स- ABS, DTC (Ducati Traction Control), EBC (Engine Brake Control), Riding Modes (Race, sport,Wet)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें