नालंदा : जिले के रहुई थाना क्षेत्र के पसौर गांव में मंगलवार को चार बच्चों के गोइठवा नदी में डूबने से मौत हो गयी. चारों बच्चों के शवों को बरामद कर लिया गया है. घटना के बाद से गांव में चीख पुकार मच गयी. बताया जाता है कि बच्चों के नहाने के दौरान यह हादसा हुआ.
यह भी पढ़ें :पटना : दिल्ली से पटना आ रहे हवाई जहाज का दरवाजा खोलने लगा यात्री, डर गये हवाई जहाज में बैठे लोग, फिर…
यह भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामला : रोजी रानी सहित चार आरोपितों की रिमांड अवधि बढ़ी, अब 28 को होगी सुनवाई
जानकारी के मुताबिक, जिले के रहुई थाना क्षेत्र के पसौर गांव में मंगलवार को चार दोस्त गोइठवा नदी की ओर गये. नदी में अन्य बच्चों को नहाते देख वे भी नहाने के लिए नदी में उतर गये. नहाने के दौरान एक दोस्त गहरे पानी में चला गया. दोस्त को डूबता देख उसे बचाने के लिए अन्य तीनों बच्चे भी गहरे पानी के आगोश में चले गये. देखते ही देखते चारों बच्चे डूबने लगे. वहीं, पास में नहा रहे अन्य बच्चों की नजर डूबते बच्चों पर पड़ी. उसके बाद बच्चों के शोर मचाने पर स्थानीय लोग दौड़ कर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने तीन बच्चों को बाहर निकाला. लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी. तीनों बच्चे दम तोड़ चुके थे.
यह भी पढ़ें :गया : झारखंड से नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार के लिए दिल्ली ले जा रहा था युवक, तभी…
यह भी पढ़ें :गया : बिहार के डिप्टी CM ने अपराधियों से हाथ जोड़ कर किया आग्रह, तेजस्वी ने कसा तंज, …जानें क्या है मामला?
लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने एक और बच्चे शव बरामद कर लिया. घटना की सूचना मिलने पर बच्चों के घरवाले गोइठवा नदी पहुंचे. बच्चों के शव देख नदी तट पर ही चीख पुकार मच गयी. घटना से चारों बच्चों के घरों में मातमी सन्नाटा पसरा है.
यह भी पढ़ें :CM नीतीश ने री-लांच किया ‘डायल 100’, बिहार में कहीं से करें शिकायत या मदद मांगे, 25 मिनट के अंदर पहुंचेगी पुलिस