18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण में पैसे की मांग, लाभुकों का हंगामा

नाथनगर : प्रखंड में शौचालय निर्माण में घूसखोरी का मामला सामने आया है. इस मामले में स्वच्छताग्रही और बीडीओ आमने-सामने हो गये हैं. स्वच्छताग्रही ने बीडीओ से कहा कि आपके नाम पर दो नोडल पदाधिकारी शौचालय निर्माण में घूस मांगते हैं. बीडीओ इस बात से तिलमिला चारों स्वच्छताग्रही से चिट्ठी से 24 घंटे में सबूत […]

नाथनगर : प्रखंड में शौचालय निर्माण में घूसखोरी का मामला सामने आया है. इस मामले में स्वच्छताग्रही और बीडीओ आमने-सामने हो गये हैं. स्वच्छताग्रही ने बीडीओ से कहा कि आपके नाम पर दो नोडल पदाधिकारी शौचालय निर्माण में घूस मांगते हैं. बीडीओ इस बात से तिलमिला चारों स्वच्छताग्रही से चिट्ठी से 24 घंटे में सबूत मांग लिया.
स्वच्छताग्रहियों ने प्रखंड क्षेत्र के करीब सैकड़ों लाभुकों को गवाह के रूप में इकट्ठा कर दिया. सोमवार को निस्फ अम्बे, नुरपुर आदि पंचायत के करीब दो सौ महिलाएं घूसखोरी का गवाह देने प्रखंड कार्यालय पहुंच गयी. प्रखंड में बीडीओ ही गायब थे, इससे सभी लाभुक आक्रोशित हो गयी. मौके पर मौजूद घूस लेने के आरोपित नोडल पदाधिकारी शियाराम यादव, पंकज कुमार और बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. महिलाओं ने शौचालय निर्माण में घूसखोरी नहीं चलेगी के नारे लगाने लगी.
लाभुकों ने कहा कि शौचालय निर्माण में मिलने वाली सरकारी राशि 12 हजार में बीडीओ द्वारा नियुक्त नोडल पदाधिकारी दो हजार घूस मांगते हैं. नहीं देने पर लाभुकों के खाते में पैसे नहीं भेजते हैं. बीडीओ ने पैसे मांगने का सबूत लाने को कहा था. इस बीच नुरपुर के स्वच्छताग्रही सुनीता कुमारी बेहोश हो गयी, जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.
बीडीओ राकेश कुमार से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. नोडल पदाधिकारियों ने बताया कि पैसे मांगने की बात बेबुनियाद है. बीडीओ ने बीते 22 सितंबर को शोकॉज किया है. शोकॉज में 24 घंटे में स्वछताग्राही, प्रखंड समन्वयक, वार्ड सदस्य द्वारा पैसे मांगने का प्रमाण देने को कहा था. प्रमाण नहीं मिलने पर लाभुकों को उनके खिलाफ भड़का झूठा आरोपलगाया. स्वच्छताग्रहियों के इशारे पर ही लोगों ने आंदोलन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें