Advertisement
विद्यार्थियों व अभिभावकों ने स्कूल में जड़ा ताला
मालदा : स्थायी प्रिंसिपल एवं संचालन कमेटी के चुनाव की मांग को लेकर सोमवार की सुबह स्कूल के गेट पर ताला जड़कर विद्यार्थी व अभिभावकों ने विरोध-प्रदर्शन किया. यह घटना मालदा शहर के कृष्णकालीतल्ला इलाके स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में घटी है. इससे स्कूल का पठन-पाठन कार्य सोमवार को ठप रहा. घटना की सूचना पाकर […]
मालदा : स्थायी प्रिंसिपल एवं संचालन कमेटी के चुनाव की मांग को लेकर सोमवार की सुबह स्कूल के गेट पर ताला जड़कर विद्यार्थी व अभिभावकों ने विरोध-प्रदर्शन किया. यह घटना मालदा शहर के कृष्णकालीतल्ला इलाके स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में घटी है. इससे स्कूल का पठन-पाठन कार्य सोमवार को ठप रहा. घटना की सूचना पाकर स्कूल संचालन कमेटी के सदस्य स्कूल पहुंचे. लेकिन उनलोगों को भी विरोध का सामना करना पड़ा.
अभिभावकों का आरोप है कि संचालन कमेटी व स्थायी प्रिंसिपल नहीं होने से नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों का अबतक आईसीएससी काउंसील में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. यहां तक की 2019 में जो दसवीं की परीक्षा देने वालों का कन्फर्मेशन नहीं आया है. 11 वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थी भी रजिस्ट्रेशन को लेकर चिंतित है. विद्यार्थियों ने स्कूल की स्थिति को लेकर शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से हस्तक्षेप की मांग की है. इस स्कूल में कुल 1400 विद्यार्थी है.
स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल प्रशांत राय ने बताया कि विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन के लिए बोर्ड से बात की जा रही है. संचालन कमेटी के चुनाव के लिए वोटर लिस्ट आते ही दिन तय किया जायेगा. सोमवार को दिल्ली में आसीएससी बोर्ड के साथ मुलाकात करने स्कूल बोर्ड का एक प्रतिनिधि दल रवाना हो रही है. उम्मीद है जल्द ही समस्या का समाधान हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement