15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देना बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विलय प्रस्ताव को दी मंजूरी

मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक के निदेशक मंडल ने सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विलय को मंजूरी दे दी. पिछले हफ्ते ही सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक तथा देना बैंक के विलय की घोषणा की. विलय के बाद संपत्ति तथा शाखाओं के लिहाज से यह देश का दूसरा सबसे […]

मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक के निदेशक मंडल ने सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विलय को मंजूरी दे दी. पिछले हफ्ते ही सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक तथा देना बैंक के विलय की घोषणा की. विलय के बाद संपत्ति तथा शाखाओं के लिहाज से यह देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा.

इसे भी पढ़ें : बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक का होगा आपस में विलय

देना बैंक ने शेयर बाजारों को दी गयी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की बैठक में बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) तथा विजया बैंक के साथ हमारे बैंक के विलय की सिफारिश करने का फैसला किया गया है. इस विलय से एक ऐसा बैंक अस्तित्व में आयेगा, जो व्यापार पैमाने के लिहाज से वैश्विक बैंकों के अनुरूप होगा और प्रभावी तरीके से देश तथा विदेशें में प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होगा. बैंक ने कहा कि हमारे बैंक का बीओबी तथा विजया बैंक के साथ विलय से एक मजबूत बैंक अस्तित्व में आयेगा.

विलय के बाद अस्तित्व में आने वाला बैंक भारतीय स्टेट बैंक के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा. जून, 2018 की स्थिति के अनुसार, इन तीनों बैंकों का संयुक्त रूप से कारोबार 14,820 अरब रुपये होगा. पिछले सप्ताह विलय की घोषणा करते हुए वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने कहा था कि विलय के बाद बनने वाली इकाई वित्तीय रूप से अधिक सुदृढ़ होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें