17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहमंत्रालय ने SPG पर राहुल के बयान को बकवास करार दिया

नयी दिल्ली : गृह मंत्रालय ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस बयान को ‘बेबुनियाद’ और ‘तथ्यहीन’ बताया कि एक पूर्व एसपीजी प्रमुख को पद छोड़ना पड़ा क्योंकि उन्होंने आरएसएस द्वारा चुन गये अधिकारियों की सूची मानने से इनकार कर दिया था. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘मीडिया में आया राहुल गांधी […]


नयी दिल्ली :
गृह मंत्रालय ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस बयान को ‘बेबुनियाद’ और ‘तथ्यहीन’ बताया कि एक पूर्व एसपीजी प्रमुख को पद छोड़ना पड़ा क्योंकि उन्होंने आरएसएस द्वारा चुन गये अधिकारियों की सूची मानने से इनकार कर दिया था. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘मीडिया में आया राहुल गांधी का कथित बयान आधारहीन, तथ्यहीन और दुर्भाग्यपूर्ण है और एक ऐसे व्यक्ति ने यह बयान दिया है जिसे एसपीजी सुरक्षा प्राप्त है.’ राहुल गांधी, उनकी मां और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बहन प्रियंका ऐसे लोगों में शामिल हैं जिन्हें विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) की सुरक्षा प्राप्त है.

पुरी में अमित शाह ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा, ओडिशा की गरीबी के लिए नवीन पटनायक जिम्मेदार

मंत्रालय ने कहा कि एसपीजी एक पेशेवर संगठन है जिसपर प्रधानमंत्री, पूर्व पधानमंत्रियों और उनके परिवारों की सुरक्षा का जिम्मा है और वह बिल्कुल पेशेवर अंदाज में ऐसा करता है. राहुल गांधी ने यहां शनिवार को शिक्षाविदों के साथ बातचीत में आरोप लगाया था कि शिक्षण संस्थान, सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग और अन्य (सरकारी) संगठनों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कब्जा किया किया जा रहा है. एक उदाहरण पेश करते हुए कांग्रेस प्रमुख ने आरोप लगाया था, ‘जब श्री मोदी सत्ता में आये तब गुजरात के एक व्यक्ति को एसपीजी की अगुवाई के लिए चुना गया. लेकिन कुछ ही समय में उसने यह पद छोड़ दिया.

सिक्किम के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन करते हुए बोले मोदी, पूर्वोत्तर को भारत के विकास का इंजन बना दूंगा

उसने मुझे बताया कि उसने आरएसएस द्वारा चुने गये एसपीजी अधिकारियों की सूची मानने से इनकार कर दिया था और यही वजह है कि उसे गृह राज्य भेज दिया गया.’ गृहमंत्रालय ने कहा कि संबंधित अधिकारी पूर्व एसपीजी निदेशक(विवेक श्रीवास्तव) ने कहा है कि पेशेवेर ड्यूटी के तहत उन्होंने एसपीजी सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों से बातचीत की. लेकिन उन्होंने स्पष्ट तौर पर इससे इनकार किया कि (राहुल) गांधी से बातचीत के दौरान नये निदेशक की नियुक्त के संबंध में या उनके एसपीजी छोड़ने के कारणों के बारे में कोई बातचीत हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें