24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पिटाई के बाद हड़ताल पर गये PMCH के जूनियर डॉक्टर, पलायन करने लगे मरीज

पटना : राजधानी स्थित पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीए) में सोमवार की सुबह मरीज की मौत से गुस्साये परिजनों ने जूनियर चिकित्सकों के साथ मारपीट की है. मारपीट किये जाने से नाराज जूनियर डॉक्टरों ने कामकाज ठप कर हड़ताल पर चले गये हैं. इससे अन्य मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा […]

पटना : राजधानी स्थित पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीए) में सोमवार की सुबह मरीज की मौत से गुस्साये परिजनों ने जूनियर चिकित्सकों के साथ मारपीट की है. मारपीट किये जाने से नाराज जूनियर डॉक्टरों ने कामकाज ठप कर हड़ताल पर चले गये हैं. इससे अन्य मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ती परेशानी को देखते हुए मरीजों के परिजनउन्हें पीएमसीएच से लेकर इलाज के लिए दूसरी जगह पलायन करने लगे हैं.

यह भी पढ़ें :गया : प्रेम विवाह करने पर पंचायत ने वर पक्ष का बंद किया हुक्का-पानी, अब…

जानकारी के मुताबिक, रविवार को पीएमसीएच के शिशु वार्ड में एक बच्चे को भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान सोमवार की सुबह करीब तीन बजे बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मौत से गुस्साये परिजनों ने अस्पताल में मौजूद जूनियर चिकित्सकों के साथ मारपीट की. इसमें डॉक्‍टर दीनानाथ घायल हो गये. मरीज के परिजनों द्वारा पिटाई के बाद जूनियर चिकित्सकों ने सोमवार को कामकाज ठप कर हड़ताल पर चले गये. वहीं, बढ़ते हंगामे को देखते हुए मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. जूनियर चिकित्सकों द्वारा हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें :दरभंगा : भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने के दौरान पहुंचे अपराधी, दरवाजा खोलते ही स्कूल निदेशक के पुत्र पर चला दी गोली

वहीं, जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने के बाद पीएमसीएच के अधीक्षक और अन्‍य अधिकारी बैठक कर रहे हैं. साथ ही जूनियर डॉक्‍टरों को मनाने की कोशिशें की जा रही हैं. मालूम हो कि पिछले माह नौ अगस्त, 2018 को राजधानी स्थित एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों की भी मरीज के परिजनों द्वारा पिटाई की गयी थी. इसके बाद वहां भी जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गये थे.

यह भी पढ़ें :पटना : शराब के नशे में बच्चों को स्कूल ले जा रहा था ड्राइवर, …जानें कैसे पुलिस ने पकड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें