14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आज सुबह आठ से शाम छह बजे तक बंद रहेगा फतुहा ग्रिड, परेशानी

पटना : फतुहा ग्रिड के 132 केवी लाइन के जर्जर मेन बासवार को सोमवार को बदला जायेगा. इस वजह से सुबह आठ से शाम छह बजे तक ग्रिड बंद रहेगा. इससे कटरा बाजार, मालसलामी, रिकाबगंज, नया टोला, बुंदेलटोली, छोटी नगला, दीदारगंज चेकपोस्ट, करमलीचक, राघोपुर दियारा आदि प्रभावित रहेंगे. बोरिेंग बंद होने की वजह से संबंधित […]

पटना : फतुहा ग्रिड के 132 केवी लाइन के जर्जर मेन बासवार को सोमवार को बदला जायेगा. इस वजह से सुबह आठ से शाम छह बजे तक ग्रिड बंद रहेगा.
इससे कटरा बाजार, मालसलामी, रिकाबगंज, नया टोला, बुंदेलटोली, छोटी नगला, दीदारगंज चेकपोस्ट, करमलीचक, राघोपुर दियारा आदि प्रभावित रहेंगे. बोरिेंग बंद होने की वजह से संबंधित क्षेत्रों की पेयजल आपूर्ति भी बंद रहेगी. समस्या से बचने के लिए पेसू के अधिकारियों ने लोगों को सुबह आठ बजे से पहले पानी का संचय कर लेने का सुझाव दिया है.
वहीं पत्रकार नगर व कंकड़बाग फीडर से भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इस कारण 11 से1 बजे तक एलआईजी कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, डॉक्टर्स कॉलोनी, एमआईजी, कंकड़बाग थाना, पत्रकार नगर और 1.30 से 3.30 बजे तक गायत्री मंदिर रोड, पीसी कॉलोनी, रेनबो फिल्ड में िबजली गुल रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें