14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्मान भारत : गंभीर बीमारियों से पीड़ित निर्धन लोगों की जीवन रक्षा में मददगार होगी योजना : राज्यपाल

स्वतंत्र भारत की ऐतिहासिक और अनूठी पहल : राज्यपाल पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने आयुष्मान भारत योजना को स्वतंत्र भारत की एेतिहासिक व अनूठी पहल बताया. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की तारीफ की जानी चाहिए. समाज के वैसे सभी निर्धन लोग, जो गंभीर रोगों से ग्रसित होकर अपना इलाज […]

स्वतंत्र भारत की ऐतिहासिक और अनूठी पहल : राज्यपाल
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने आयुष्मान भारत योजना को स्वतंत्र भारत की एेतिहासिक व अनूठी पहल बताया. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की तारीफ की जानी चाहिए.
समाज के वैसे सभी निर्धन लोग, जो गंभीर रोगों से ग्रसित होकर अपना इलाज नहीं करा पाते और असमय मौत के शिकार बन जाते हैं, उनकी प्राण रक्षा इस योजना के जरिये हो सकेगी. राज्यपाल ज्ञान भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित ‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता की तरफ से मैं भारत सरकार की प्रशंसा करता हूं. न केवल बिहार, बल्कि सारे देश में गरीबी की सीमा में आने वाले हर व्यक्ति को इस योजना ने ‘‘जीवेम् शरद: शतम्’’ का वरदान दे दिया है. लाभार्थी परिवारों का चयन सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति के आधार पर किया गया है. इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि समाज के गरीब, निर्बल और वंचित समुदाय को इस योजना का पूरा लाभ मिल सके. आज भारत दुनिया के विकासशील देशों का अगुआ बन गया है और यह ‘आयुष्मान योजना’ तो ‘अंत्योदय’ के उत्थान के लिए संजीवनी बूटी जैसी हो गयी है.
नीतीश कुमार को कर्मयोगी मुख्यमंत्री बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि उनके कुशल निर्देशन में यह योजना बिहार के पांच करोड़ से अधिक लोगों के लिए लाभदाक होगा. उन्होंने कहा कि योजना के कार्यान्वयन में इस बात का खास ख्याल रखाना होगा कि अमानत में खयानत न हो जाये. गरीब को अब बीमारी से नहीं जूझना होगा. देश व राज्य में भ्रष्टाचार में जीरो टोलरेंस की नीति पर काम हो रहा है. मंहगाई अलग बात है, लेकिन इस योजना से गरीबों को लाभ होगा.
कार्यक्रम में ये थे मौजूद : सांसद डाॅ सीपी ठाकुर, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, आशा देवी, विधायक अरुण सिन्हा, नितिन नवीन, संजीव चौरसिया, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, रामचंद्र भारती, नवल किशोर यादव, सूरज नंदन कुशवाहा, महापौर सीता साहू, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, बीएमएसआईसीएल के प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह, विशेष सचिव राधेश्याम साह, सहित डाॅ करुणा कुमारी, खालिद अरशद आदि मौजूद थे.
सहायता के लिए अस्पतालों में रहेंगे आयुष्मान मित्र : मोदी
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पूरे यूरोप से कहीं ज्यादा की संख्या में गरीब लोग भारत में इस योजना से लाभान्वित होंगे. मरीजों की सहायता के लिए अस्पतालों में आयुष्मान मित्र रहेंगे. बीमारी के चलते हर साल छह-सात करोड़ लोग फिर से बीपीएल की श्रेणी में आने से बचेंगे. इस योजना से नये रोजगार पैदा होंगे. सरकारी अस्पतालों का विकास होगा. इलाज कैशलेश होगा.
दो सप्ताह के भीतर अस्पतालों को भुगतान हो जायेगा. केंद्रीय कानून एवं न्याय तथा संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केंद्र की यह योजना ऐतिहासिक और कल्याणकारी है. मोदी सरकार की यह बड़ी उपलब्धि है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है. देश के डेढ़ करोड़ इलनेस सेंटर को वेलनेस सेंटर में बदला जा रहा है.
अब तक देश के 13 हजार अस्पताल इस योजना से जुड़े हैं. ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारुण रशीद ने अपने संबोधन में इसे गरीबों के लिए कल्याणकारी योजना बताया.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है. राज्य के सभी 38 जिलों में इसका शुभारंभ एक साथ हो गया है. इससे बिहार के गरीबों की दशा व दिशा बदलेगी. स्वागत भाषण स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें