Advertisement
रांची : विवेकानंद हेल्थ सेंटर का हुआ उदघाटन
रांची : रातू रोड श्रीकृष्ण नगर कॉलोनी (मेट्रो गली) में रविवार को विवेकानंद हेल्थ सेंटर का शुभारंभ किया गया. सेंटर का उदघाटन पंडित ज्ञानदेव के मंत्रोच्चार व मुखी जयराम दास मिढा द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब को समर्पित अरदास के साथ किया गया. सेेंटर में डॉ मिनाली मिढा की त्वचा केंद्र की दूसरी इकाई व डेंटल […]
रांची : रातू रोड श्रीकृष्ण नगर कॉलोनी (मेट्रो गली) में रविवार को विवेकानंद हेल्थ सेंटर का शुभारंभ किया गया. सेंटर का उदघाटन पंडित ज्ञानदेव के मंत्रोच्चार व मुखी जयराम दास मिढा द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब को समर्पित अरदास के साथ किया गया. सेेंटर में डॉ मिनाली मिढा की त्वचा केंद्र की दूसरी इकाई व डेंटल केयर सेंटर का उदघाटन भी किया गया.
उदघाटन के समय डॉ सतीश मिढा, राधाकृष्ण मिढा, करतार सिंह, हरिचंद्र मिढा, हरमीत सिंह, करण वीर सिंह, राधे श्याम किंगर, गोपाल दास सरदाना, अशोक काठपालिया, दिवान मिढा, डॉ गीत मिढा सहित डॉ उषा रानी, डॉ कुमकुम विद्यार्थी, डॉ अरुण सरकार, डॉ अजय छाबड़ा, डॉ पीके सिन्हा, डॉ अरुण सरकार, डॉ प्रभात कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ ओम प्रकाश, पंकज पोद्दार, अंचल किंगर, सज्जन सर्राफ, सुनीता देवी आदि शामिल थे.
डेंटल व त्वचा क्लिनिक के अलावा जांच की भी सुविधा : डेंटल सेंटर का संचालन डॉ अमर कुमार गुप्ता करेंगे. इसमें दांत की बीमारियों का इलाज किया जायेगा. इसके अलावा सीटी स्कैन, एक्स-रे, अल्ट्रासोनोग्राफी, ईसीजी, पैथोलॉजी, इको व खून की जांच की सुविधा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement