10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुभद्रा अध्यक्ष, समीर उपाध्यक्ष बने पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के, तृणमूल की बैठक में की गयी घोषणा, सरकारी शपथ ग्रहण समारोह आज

आसनसोल / निंघा : पश्चिम बर्दवान जिला परिषद की कमान आखिरकार निवर्त्तमान अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी के हाथों में ही रह गई. उनके स्थान पर चुनाव लड़ी और जीती उनकी पत्नी सुभद्रा बाउरी को नये बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया. निंघा स्थित निजी होटल में हुई बैठक में पार्टी पर्यवेक्षक तथा राज्य के लोक निर्माण सह […]

आसनसोल / निंघा : पश्चिम बर्दवान जिला परिषद की कमान आखिरकार निवर्त्तमान अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी के हाथों में ही रह गई. उनके स्थान पर चुनाव लड़ी और जीती उनकी पत्नी सुभद्रा बाउरी को नये बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया. निंघा स्थित निजी होटल में हुई बैठक में पार्टी पर्यवेक्षक तथा राज्य के लोक निर्माण सह युवा कल्याण मंत्री अरूप विश्वास ने इसका आधिकारिक घोषणा की. सोमवार को बोर्ड का गठन किया जायेगा. जिला प्रशासन के स्तर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
तमाम अटकलों के पश्चात अंततः पुराना राजनीतिक समीकरण ही प्रभावी रहा. पर्यवेक्षक श्री विश्वास ने रविवार की संध्या सिटी रेसीडेंसी के सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की. उन्होंने उपाध्यक्ष के लिए कांकसा ब्लॉक से जीते समीर विश्वास के नाम की घोषणा की. राज्य के श्रम एवं मंत्री मलय घटक, मेयर जितेंद्र तिवारी, एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी, दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ती, टीएमसी के जिला अध्यक्ष जिला वी शिवदाशन उर्फ दासू, विधायक विधान उपाध्याय, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी आदि उपस्थित थे.
घोषणा के बाद सुश्री बाउरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आशीर्वाद से जिला परिषद की अध्यक्ष बनाई गई है एवं जो कार्य उनके पति विश्वनाथ बावरी के अधूरे थे, उन्हें कार्य को करने की पहली प्राथमिकता होगी. उसके साथ ही जनता को बुनियादी सुविधा प्रदान करना प्रमुखता होगी. उपाध्यक्ष श्री विश्वास ने बताया कि कसौटी पर खरा उतरना होगा. इधर सोमवार को पश्चिम बर्दवान जिला परिषद की बोर्ड गठन को लेकर प्रशासन तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
राज्य के युवा व क्रीड़ा विभाग के मंत्री सह पश्चिम बर्दवान जिला के पार्टी पर्यवेक्षक अरूप विश्वास सहित पार्टी के सभी दिग्गज नेता कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. जिलाशासक शशांक सेठी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. जिला परिषद के कार्यपालक सचिव के तौर पर जिलाशासक शशांक सेठी या अतिरिक्त जिलाशासक जिला परिषद कस्तूरी विश्वास जिला परिषद के सभी 17 सदस्यों को उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलायेंगी. जिसके बाद सदस्यों की पहली बैठक होगी. जिसमे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का औपचारिक चुनाव होगा. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है.
सनद रहे कि 17 सदस्यों वाली पश्चिम बर्दवान जिला में बोर्ड गठन के लिए प्रशासनिक स्तर से भव्य तैयारी का आयोजन किया गया है. जिला गठन के बाद जिला परिषद का यह पहला चुनाव था. 17 में से एक सदस्य ने चुनाव में निर्विरोध जीत दर्ज की थी. एक सीट निर्विरोध होने के कारण सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के पर यहां बोर्ड गठन की प्रक्रिया स्थगित हो गयी थी. सर्वोच्च न्यायालय का निर्देश आने के बाद प्रशासन ने यहां बोर्ड गठन के लिए 24 सितम्बर का दिन निर्धारित किया. सभी 17 सीटों पर तृणमूल ने जीत दर्ज की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें