24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजरप्पा : नेतरहाट में बनी फिल्म स्प्रिंग थंडर का शो आज अमेरिका में

जल-जंगल व जमीन पर केंद्रित है फिल्म सुरेंद्र/शंकर रजरप्पा : झारखंड के जल, जंगल और जमीन विषय पर बनी फिल्म स्प्रिंग थंडर साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जायेगी. यह जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर और रजरप्पा निवासी शशि सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को कैलिफोर्निया में फिल्म का प्रदर्शन होगा. फिल्म के […]

जल-जंगल व जमीन पर केंद्रित है फिल्म
सुरेंद्र/शंकर
रजरप्पा : झारखंड के जल, जंगल और जमीन विषय पर बनी फिल्म स्प्रिंग थंडर साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जायेगी. यह जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर और रजरप्पा निवासी शशि सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को कैलिफोर्निया में फिल्म का प्रदर्शन होगा. फिल्म के निर्देशक श्रीराम डाल्टन हैं. फिल्म यूरेनियम माफिया पर केंद्रित है. इसकी शूटिंग नेतरहाट में हुई है. इसमें झारखंड के कलाकारों को मौका दिया गया है.
फिल्म के निर्माण में मेघा डाल्टन, सुधीर संकल्प, प्रमोद सिंह, वीनस का सराहनीय योगदान रहा है. दो घंटे की फिल्म के निर्माण में करीब चार साल लग गये. मुंबई में रहनेवाले निर्माता शशि सिंह ने कहा कि फिल्म के माध्यम से झारखंड की संस्कृति को दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि बासा फिल्म फेस्टिवल के लिए फिल्म का चयन होना गर्व की बात है. श्री सिंह ने बताया कि इस कैटेगरी में कुल छह फिल्में हैं.
ज्यूरी द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ फिल्म को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्प्रिंग थंडर फिल्म में झारखंड के जल, जंगल, जमीन व विस्थापन के दर्द को दिखाया गया है. उनके पिता रजरप्पा प्रोजेक्ट में कार्यरत थे. इस कारण मैट्रिक तक की पढ़ाई वहीं से हुई. इसके बाद ग्रेजुएशन उन्होंने संत कोलंबा कॉलेज से पूरी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें