21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : परिग्रह दुख की सबसे बड़ी वजह

रांची : पर्यूषण पर्व के नौवें दिन शनिवार को आचार्य सुबल सागर जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि ममत्व के परित्याग को आकिंचन्य कहते हैं. आकिंचन्य का अर्थ हाेता है, मेरा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक मनुष्य वस्तु के स्वभाव को नहीं समझ पायेगा, तब तक ममत्व से छुटकारा […]

रांची : पर्यूषण पर्व के नौवें दिन शनिवार को आचार्य सुबल सागर जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि ममत्व के परित्याग को आकिंचन्य कहते हैं. आकिंचन्य का अर्थ हाेता है, मेरा कुछ भी नहीं है.
उन्होंने कहा कि जब तक मनुष्य वस्तु के स्वभाव को नहीं समझ पायेगा, तब तक ममत्व से छुटकारा नहीं मिल पायेगा. न कुछ तेरा है, न कुछ मेरा है, ये सब केवल रैन बसेरा है. परिग्रह ही दुख का कारण है. इससे पूर्व प्रातः पांच बजे ध्यान, साढ़े पांच बजे से अभिषेक व धार्मिक अनुष्ठान के साथ इसकी शुरुआत हुई. अभिषेक के पश्चात नित्य नियम पूजन, मंडल विधान पूजन के साथ उत्तम तप धर्म पर विशेष पूजा-अर्चना की गयी. शाम में सामूहिक आरती के बाद भिंड से आये पंडित जय कुमार जी शास्त्री ने उत्तम तप धर्म पर प्रकाश डाला और रात में 8:30 बजे से जैन युवा जागृति द्वारा भक्ति का गुलदस्ता नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अनंत चतुर्दशी पर आज निकलेगी शोभायात्रा : रांची. पर्यूषण पर्व की समाप्ति व अनंत चतुर्दशी के अवसर पर रविवार को जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली जायेगी.
इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. भगवान को रथ पर विराजमान कर गाजे-बाजे व जयकारे के साथ यह शोभायात्रा निकलेगी. इससे पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना की जायेगी. इसमें काफी संख्या में भक्त शामिल होंगे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें