11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू प्रसाद को आया चक्कर, पेईंग वार्ड में गिरते-गिरते बचे, डॉक्टरों ने दी सलाह- बेड से अचानक नहीं उठें

रांची : रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद गुरुवार की शाम को जैसे ही बेड से उठे ताे उन्हें चक्कर आ गया. गनीमत थी कि उनके साथ कमरे में मौजूद अटेंडेंट ने उन्हें संभाल लिया. इसके बाद चक्कर आने की सूचना इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद को दी गयी. उन्होंने यूनिट के […]

रांची : रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद गुरुवार की शाम को जैसे ही बेड से उठे ताे उन्हें चक्कर आ गया. गनीमत थी कि उनके साथ कमरे में मौजूद अटेंडेंट ने उन्हें संभाल लिया. इसके बाद चक्कर आने की सूचना इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद को दी गयी. उन्होंने यूनिट के एसाेसिएट प्रोफेसर डॉ डीके झा को तत्काल डॉ लालू प्रसाद की जांच व इसीजी करने की सलाह दी.
डॉ झा जूनियर डॉक्टरों के साथ वहां पहुंचे. इसीजी व शुगर की जांच की. डॉक्टरों काे संदेह था कि अचानक शुगर का लेवल कम तो नहीं हो गया है, लेकिन शुगर का लेवल 195 पाया गया. इसके बाद इसीजी किया गया, जिसमें कुछ न्यूराेलॉजिकल असंतुलन के संकेत मिले. इसके बाद एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टर से सलाह ली गयी. रिपोर्ट व समस्या पर निर्णय हुआ कि चक्कर का कारण बीपी में असंतुलन होना है. इसके बाद उनकी कुछ दवाओं में बदलाव किया गया है.
इलाज कर रहे डॉक्टराें ने लालू प्रसाद को सलाह दी है कि वह बेड से अचानक नहीं उठें. बाथरूम जाने के अलावा टहलते समय भी किसी सहयोगी की मदद लें. हालांकि लालू प्रसाद को जो एंटीबॉयोटिक दवाएं दी जा रही हैं, उसे अभी बंद नहीं किया गया है. शुगर को नियंत्रित करने के लिए भी डॉक्टर संभल-संभल कर दवाएं दे रहे हैं.
शुक्रवार को भी डाॅ उमेश प्रसाद व डॉ डीके झा ने लालू प्रसाद की जांच की. लालू प्रसाद से पूछा गया कि चक्कर तो नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि हल्का चक्कर आ रहा है. इस पर डॉक्टरों ने बताया कि कुछ दवाइयों में बदलाव किया गया है, धीरे-धीरे इसका असर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें