15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज का इतिहास : 1965 की भारत-पाकिस्तान जंग में युद्धविराम का दिन

नयी दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच आजादी के बाद से चली आ रही रंजिश कई बार जंग के तौर पर सामने आयी. वर्ष 1965 में दोनों देशों के बीच पांच हफ्ते तक भीषण युद्ध हुआ और संयुक्त राष्ट्र की पहल पर 22 सितंबर के दिन युद्धविराम हुआ. दोनों देशों के बीच यह लड़ाई मुख्य […]

नयी दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच आजादी के बाद से चली आ रही रंजिश कई बार जंग के तौर पर सामने आयी. वर्ष 1965 में दोनों देशों के बीच पांच हफ्ते तक भीषण युद्ध हुआ और संयुक्त राष्ट्र की पहल पर 22 सितंबर के दिन युद्धविराम हुआ. दोनों देशों के बीच यह लड़ाई मुख्य रूप से कश्मीर में दोनों देशों की सीमा के इर्द-गिर्द लड़ी गयी. वैसे यह लड़ाई पैदल सेना और टैंक डिवीजन के बीच लड़ी गयी, लेकिन नौसेना ने भी अपना योगदान दिया. हालांकि, यह पहला मौका था,जब दोनों देशों की वायु सेनाएं जंग के मैदान में उतरीं. 22 सितंबर की तारीख में इतिहास में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :

1539 : सिख संप्रदाय के पहले गुरु नानक देव जी का करतारपुर में निधन.

1903 : अमेरिकी नागरिक इटालो मार्चिओनी को आइसक्रीम कोन के लिए पेटेंट मिला.

1914 : मद्रास बंदरगाह पर जर्मनी के युद्धपोत इम्देन ने बमबारी की.

1949 : सोवियत संघ ने परमाणु बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.

1955 : ब्रिटेन में टेलीविजन का व्यावसायीकरण शुरू.

1965 : भारत-पाकिस्तान के बीच संयुक्त राष्ट्र की पहल पर युद्ध विराम.

1966 : अमेरिकी यान सर्वेयर-2 चंद्रमा की सतह से टकराया.,

1980 : ईरान और इराक के बीच चल रहा सीमा संघर्ष युद्ध में बदला.

1988 : कनाडा सरकार ने द्वितीय विश्व युद्ध में जापान और कनाडा के नागरिकों की नजरबंदी के लिए माफी मांगी.

1992 : संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बोस्निया और हेरजेगोविना के बीच युद्ध में भूमिका के लिए यूगोस्लाविया को निष्कासित किया.

2011 : भारतीय योजना आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में शहरों में 965 रुपये और गांवों में 781 रुपये प्रति महीना खर्च करने वाले व्यक्ति को गरीब मानने से इन्कार किया.

2011 : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का निधन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें