नयी दिल्ली : कैमरा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कैनन इंडिया ने शुक्रवार को ईओएस शृंखला का नया कैमरा ईओएस-आर बाजार में उतारा. यह कंपनी का पहला मिररलेस कैमरा है, जो सीएमओएस सेंसर तकनीक पर आधारित है. दिल्ली में एक कार्यक्रम में इसे पेश करने के दौरान कैनन इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी काजुताडु कोबायाशी ने कहा कि नया कैमरा 30.3 मेगापिक्सल फुलफ्रेम सेंसर एवं डिजिक-8 प्रोसेसर से लैस है.
उन्होंने बताया कि यह कैमरा भविष्य को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है, क्योंकि आने वाला समय मिररलेस कैमरों का ही है. वर्तमान में भारतीय कैमरा बाजार में डीएसएलआर कैमरों की 94 फीसदी हिस्सेदारी है. मिररलेस कैमरों की दखल बाजार के 6 फीसदी हिस्से पर है.
मिररलेस कैमरे का ये है खासियत
- इस कैमरा में डिजिटल लेंस ऑप्टिमाइजर पहले से मौजूद है.
- इससे फोटो पहले से बेहतर आता है.
- इस कैमरे के जरिये 4-के गुणवत्ता की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है.
- कंपनी ने चार नये आरएफ लेंस, दो सुपर टेलीफोटो ईएस लेंस और एक प्राइम ईएफ लेंस भी बाजार में उतारा.
- कीमत 1.90 लाख रुपये से 2.79 लाख रुपये के दायरे में हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.