बिहार के मुजफ्फरपुर के रहनेवाले और सिंगर दीपक ठाकुर अपने अंदाज से सबका दिल जीत रहे हैं. ‘बिग बॉस’ के घर में मौजूद तकरीबन सभी कंटेस्टेंट उन्हें पसंद करते हैं. उनका भोलापन, सादगी और चुटीला अंदाज घरवालों के साथ-साथ फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है. घर में हंगामा जारी है इस बीच जसलीन और दीपक के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिल रही है. जसलीन ने अनूप जलोटा के साथ शो में जोड़ी के रूप में इंट्री की है.
दीपक ठाकुर ने अपनी फैन उर्वशी के साथ घर में इंट्री की है. उन्होंने पहले दिन से ही अपने अनोखे अंदाज और बोलने के तरीके से दर्शकों को एंटरटेन किया है. हाल ही में उनका अनसीन वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में दीपक अनूप जलोटा, जसलीन और नेहा पेंडसे के साथ बात करते नजर आ रहे हैं. वे नेहा और जसलीन को अंग्रेजी में कुछ कहते है जिसे सुनकर दोनों हंसने लगती हैं. वे कहती है कि वे उनका मजाक नहीं उड़ा रही है बल्कि उनका इंग्लिश बोलने का अंदाज क्यूट है. नेहा उनसे कहती हैं कि वे अंग्रेजी में उनसे बात किया करें.
दीपक ठाकुर ने पहले दिन से ही घरवालों के चेहरे पर हंसी लाई है. वे बिग बॉस को काफी समय से फॉलो रहे हैं ऐसे में वे जानते हैं उन्हें कैसे खेलना है. उन्होंने बिग बॉस को लेकर भी एक गाना बनाया था जिसे बेहद पसंद किया गया था. दीपक ठाकुर शानदार खेलते हुए आगे बढ़ रहे हैं. पहले ही टास्क में वे जीत गये थे. दूसरे टास्क में भी उनकी अच्छी भागीदारी रही.