Advertisement
कैमरे में भागते दिखे युवक आग की सूचना देने जा रहे थे दमकल ऑफिस
कोलकाता : बड़ाबाजार के बागड़ी मार्केट में लगी आग की घटना के बाद दो युवकों को पैदल दौड़ कर भागते हुए देखा गया था. उसके पीछे दो अन्य युवक बाइक पर फरार होते कैमरे में कैद हुए थे. इसके खुलासे के बाद बड़ाबाजार थाने की पुलिस की तरफ से कैमरे में दिखनेवाले चारों युवकों की […]
कोलकाता : बड़ाबाजार के बागड़ी मार्केट में लगी आग की घटना के बाद दो युवकों को पैदल दौड़ कर भागते हुए देखा गया था. उसके पीछे दो अन्य युवक बाइक पर फरार होते कैमरे में कैद हुए थे. इसके खुलासे के बाद बड़ाबाजार थाने की पुलिस की तरफ से कैमरे में दिखनेवाले चारों युवकों की पहचान की गयी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कैमरे में दौड़ कर भागते हुए दिखनेवाला युवक मोहम्मद अखलाक और आदिल अहमद है. दोनों बड़ाबाजार के जकारिया स्ट्रीट व कोलूटोला स्ट्रीट का निवासी है, जबकि बाइक में भागते हुए दिखनेवाला युवक मोहम्मद शकलीन और मोहम्मद शाजिद है. चारों की पहचान करने के बाद बड़ाबाजार थाने के अलावा लालबाजार ले जाकर उनसे पूछताछ हुई.
दौड़कर भाग रहे युवकों ने बताया कि आग लगने की घटना के बाद दोनों दौड़कर एमजी रोड के पास स्थित दमकल ऑफिस में आग की खबर देने भागे थे, जबकि बाइक पर भाग रहे युवकों ने भी बताया कि वह वहां से भागकर दमकल ऑफिस गये थे. चारों के बयान की जांच करने के बाद उनका बयान सही निकला. इसके बाद पुलिस ने आग का प्राथमिक वीडियो बनानेवाले युवक मोहम्मद अबू अजहर उर्फ सोनू से भी पूछताछ की. आग कैसे लगी और कहां लगा से फैली, इसके बारे में इन युवकों का बयान लेने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement