11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वधू हत्या में पति समेत तीन गिरफ्तार

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना की पुलिस ने वधू हत्या की साजिश में पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर गुरूवार को अदालत में पेश किया. सुनवाई के दौरान आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पकड़े गये लोगों में बेनाचिती महिष्कापुर प्लॉट निवासी पति राजेश मिद्दा, सास कुंती मिद्दा एवं ससुर मिलिंद मिद्दा शामिल […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना की पुलिस ने वधू हत्या की साजिश में पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर गुरूवार को अदालत में पेश किया. सुनवाई के दौरान आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पकड़े गये लोगों में बेनाचिती महिष्कापुर प्लॉट निवासी पति राजेश मिद्दा, सास कुंती मिद्दा एवं ससुर मिलिंद मिद्दा शामिल हैं. इनके खिलाफ साजिश के तहत वधू सोनिया मिद्दा की हत्या कर शव को बोरा में बंद कर नदी में फेंक देने का मामला दर्ज किया गया है.
दो सितंबर को मेनगेट तमला नदी में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था. मामले की जांच करते हुये पुलिस ने बुधवार को बेनाचिती के महिष्कापुर इलाके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि सोनिया मिद्दा झारखंड के दुमका इलाके की रहने वाली थी. दो वर्ष पहले उसकी शादी दुर्गापुर के महेश बेनाचिती निवासी राजेश के साथ हुई थी.
शादी के बाद अक्सर पति और सास ससुर मिलकर सोनिया पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार किया करते थे. एक सितंबर की रात को पति एवं ससुराल वालों ने मिलकर सोनिया की हत्या कर उसके शव को बोरा में बंद कर नदी में फेंक दिया था. आरोपियों को रिमांड पर लेकर हत्या के कारणों की जांच की जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें