11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉरेंसिक विभाग ने संग्रह किये नमूने, अधिकारियों का कहा : डियोड्रेंट में ज्वलनशील पदार्थ व बिजली के तारों से अंदर फैली आग

कोलकाता : बड़ाबाजार के कैनिंग स्ट्रीट में स्थित बागड़ी मार्केट में लगी आग पर बुधवार को पूरी तरह से काबू तो पा लिया गया, लेकिन अब भी कुछ-कुछ जगहों से रह-रहकर धुआं बाहर निकल रहा है. आग नियंत्रण में होने के बाद गुरुवार को फॉरेंसिक विभाग की टीम दूसरी बार अत्याधुनिक उपकरणों के साथ बागड़ी […]

कोलकाता : बड़ाबाजार के कैनिंग स्ट्रीट में स्थित बागड़ी मार्केट में लगी आग पर बुधवार को पूरी तरह से काबू तो पा लिया गया, लेकिन अब भी कुछ-कुछ जगहों से रह-रहकर धुआं बाहर निकल रहा है. आग नियंत्रण में होने के बाद गुरुवार को फॉरेंसिक विभाग की टीम दूसरी बार अत्याधुनिक उपकरणों के साथ बागड़ी मार्केट का निरीक्षण कर सबूत जुटाने पहुंची. इस दौरान फॉरेंसिक विभाग के साथ गैस एनालाइजर, वाइफाई कैमरा, कांब्यूस्टिबल गैस डिटेक्टर मशीन और थर्म कैमरा जैसा अत्याधुनिक उपकरण उनके साथ था.
फॉरेंसिक विभाग के अधिकारी शिवमय चक्रवर्ती ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के कहे मुताबिक बागड़ी मार्केट के बाहर एक डाले से व मार्केट के अंदर जाकर नमूने इकट्ठे किये गये हैं.
उन्होंने बताया कि सोमवार को जब वे घटनास्थल पर पहुंचे थे तब बिल्डिंग के अंदर का तापमान काफी ज्यादा था. गुरुवार को तापमान में कमी आयी है, लेकिन कुछ जगहों में अब भी तापमान 60 से 70 डिग्री तक है.
उन्होंने कहा कि बिल्डिंग में अब भी कई प्रकार के ज्वलशील पदार्थ के अवशेष बाकी है, जिनमें हवा ज्यादा लगने पर कभी भी चिंगारी निकल सकती है. इसके कारण उन गर्म जगहों पर जाना संभव नहीं हो सका है. वह जो नमूने संग्रह किये हैं, उसकी लैब में जांच करने के बाद ही पता चलेगा कि आग कैसे लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें